दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहाँ लेटरबॉक्स का डिज़ाइन लीक से हटकर होता है. आप भी देखें तस्वीरें.
इमेज कैप्शन, पहली नज़र में आप इसे किसी घर का मॉडल समझ सकते हैं या फिर शायद घर ही समझ लें. वैसे ये एक लेटर बॉक्स है जो कि घर जैसा लगता है. इसमें एक बरामदा भी है और गाड़ियाँ खड़ी करने के लिए पार्किंग की जगह भी.
इमेज कैप्शन, फ़्लोरिडा में सजे सँवरे लेटर बॉक्स लगाने की एक बेहद ही खूबसूरत परंपरा है.
इमेज कैप्शन, यहीं फ़्लोरिडा कीज़ द्वीप समूह को गोताखोरी के लिए अच्छी जगहों में शुमार किया जाता है लेकिन यहाँ के रास्तों पर ऐसे लेटर बॉक्स भी दिख जाते हैं जो वहाँ से गुज़रने वालों का ध्यान बड़ी आसानी से खींच लेते हैं.
इमेज कैप्शन, बिल्ली की डिज़ाइन वाला ये लेटर बॉक्स फ़्लोरिडा के एक हाइवे पर लगा हुआ है.
इमेज कैप्शन, फ़ाइबर ग्लास के समुद्री जीव की डिज़ाइन वाले मेलबॉक्स से लेकर छोटे से सफेद रंग के चर्च तक, हर तरह के मॉडल देखे जा सकते हैं.
इमेज कैप्शन, कुत्ते की डिज़ाइन वाला एक लेटर बॉक्स.
इमेज कैप्शन, तस्वीर खिंचवाने के लिए पोज़ देता एक आदमी. ये डिज़ाइन एक समुद्री जीव से प्रेरित है.