पुणेः ज़िंदगियां बचाने की कोशिश

पुणे में बुधवार सुबह हुए भूस्खलन में 30 लोग मारे जा चुके हैं और कई लापता हैं. एनडीआरएफ़ का बचाव कार्य जारी है.

पुणे भूस्खलन, बचाव कार्य, एनडीआरएफ़
इमेज कैप्शन, पुणे से क़रीब 60 किलोमीटर दूर मालीण गांव में भूस्खलन के बाद एनडीआरएफ़ के जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
पुणे भूस्खलन, बचाव कार्य, एनडीआरएफ़
इमेज कैप्शन, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बचाव कार्य का जायज़ा लेने पुणे पहुंचे.
एनडीआरएफ़ के जवान बुधवार रात को भी बचाव कार्य में जुटे रहे. लगातार बारिश के चलते बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं
इमेज कैप्शन, एनडीआरएफ़ के जवान बुधवार रात को भी बचाव कार्य में जुटे रहे. लगातार बारिश के चलते बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं
पुणे भूस्खलन, बचाव कार्य, एनडीआरएफ़
इमेज कैप्शन, गांव का तीस फ़ीट ऊंचा मंदिर भी क़रीब-क़रीब पूरा मलबे में दब गया है. मलबे से निकाली गई एक जीप.
पुणे भूस्खलन, बचाव कार्य, एनडीआरएफ़
इमेज कैप्शन, जिस क्षेत्र में हादसा हुआ है वह आदिवासी इलाक़ा है और वहां उचित संचार व्यवस्था न होने के कारण भी मुश्किलें आ रही हैं.
पुणे भूस्खलन, बचाव कार्य, एनडीआरएफ़
इमेज कैप्शन, इस हादसे में अब तक 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. आठ लोगों को ज़िंदा निकाला जा चुका है. अपुष्ट ख़बरों के अनुसार क़रीब 140 लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं.