दंगा शांत पर दाग़ बरक़रार

    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, सहारनपुर से

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हाल में हुए दंगे के बाद अब हालात नियंत्रण में है, पर दंगों के निशान हर तरफ़ दिखते हैं.

सहारनपुर
इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बीते शनिवार को हुए दंगों और आगज़नी में बैंक और एटीएम भी नहीं बच सके.
सहारनपुर
इमेज कैप्शन, दंगाइयों ने पुराने सहारनपुर इलाक़े में सड़कों के किनारे खड़ी क़रीब पंद्रह गाड़ियां फूँक दीं.
सहारनपुर
इमेज कैप्शन, ज़्यादातर जलाई गई दुकानें या तो ऑटो पार्ट्स की हैं और या रबर के टायरों की हैं.
सहारनपुर
इमेज कैप्शन, गुरूद्वारे के पास जिस ज़मीन को लेकर विवाद हुआ, ये है उसके आसपास का इलाक़ा.
सहारनपुर
इमेज कैप्शन, हादसे के दो दिन बाद मंगलवार को कर्फ़्यू में मिली ढील के समय जली दुकानों के मालिक जायज़ा लेने पहुंचे.
गुरुद्वारे के ठीक पहले स्थित मुस्लिम मुसाफ़िरख़ाना वीरान पड़ा है.
इमेज कैप्शन, गुरुद्वारे के ठीक पहले स्थित मुस्लिम मुसाफ़िरख़ाना वीरान पड़ा है.
सहारनपुर
इमेज कैप्शन, सहारनपुर की सभी सड़कें तीन दिनों से सूनी हैं. दंगों के पहले लगे ईद मुबारक के पोस्टर जगह-जगह ज़रूर दिख जाते हैं.
इसी दीवार के पीछे वो ज़मीन का टुकड़ा है जिसकी वजह से विवाद पैदा हुआ था.
इमेज कैप्शन, इसी दीवार के पीछे वो ज़मीन का टुकड़ा है जिसकी वजह से विवाद पैदा हुआ था.
पुराने सहारनपुर में इसी गुरुद्वारे के पास वाली ज़मीन को लेकर विवाद शुरू हुआ.
इमेज कैप्शन, पुराने सहारनपुर में इसी गुरुद्वारे के पास वाली ज़मीन को लेकर विवाद शुरू हुआ.
सहारनपुर
इमेज कैप्शन, कर्फ़्यू में दो घंटे की भी ढील मिलने पर शहर के कुछ हिस्सों में दूध की थैलियां बेची जा रहीं हैं जिसके दाम आसमान छू रहे हैं.
सहारनपुर
इमेज कैप्शन, रैपिड एक्शन फ़ोर्स के जवानों का कहना है कि पिछले दो दिन से वे विवादित क्षेत्र की निगरानी में जुटे हैं और ठीक से सो भी नहीं सके हैं.
सहारनपुर
इमेज कैप्शन, संजय भारती की ऑटो पार्ट्स की दुकान हुआ करती थी जिसे दंगाइयों ने जला कर राख कर दिया है.