ग़ज़ा में हमलों के ख़िलाफ़ ये इसराइली

ग़ज़ा में जहां इसराइली हमले तबाही मचा रहे हैं, वहीं हज़ारों इसराइली इसके ख़िलाफ़ लामबंद हो रहे हैं.

इसराइल, तेल अवीव, वामपंथियों का ग़ज़ा हमलों के विरोध में प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा पर जारी हमलों के विरोध में इसराइल के शहर तेल अवीव में हज़ारों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने ग़ज़ा पर होने वाली सैन्य कार्रवाई को रोकने की मांग की.
इसराइल, तेल अवीव, वामपंथियों का ग़ज़ा हमलों के विरोध में प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, इस विरोध प्रदर्शन में इसराइल के वामपंथी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने हिब्रू भाषा के 'क्षमा' शब्द के आसपास मोमबत्ती जलाई.
इसराइल, तेल अवीव, वामपंथियों का ग़ज़ा हमलों के विरोध में प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, एक प्रदर्शनकारी फ़लस्तीनी क्षेत्र को आज़ाद करने की मांग करते हुए. इसराइल और हमास के बीच पिछले 20 दिनों से जारी संघर्ष में अब तक एक हज़ार से अधिक फ़लस्तीनी मारे गए हैं. वहीं इसराइल के करीब 46 लोग मारे गए हैं, इनमें से अधिकतर सैनिक हैं.
इसराइल, तेल अवीव, वामपंथियों का ग़ज़ा हमलों के विरोध में प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, इस संघर्ष को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोशिशें जारी हैं.
इसराइल, तेल अवीव, वामपंथियों का ग़ज़ा हमलों के विरोध में प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, इसराइल ने ग़ज़ा में जारी अपने अभियान को 'ऑपरेशन प्रोटेक्शन एज' नाम दिया है, जिसका विरोध करने के लिए शनिवार को ये कार्यकर्ता सड़क पर उतरे.
इसराइल, तेल अवीव, वामपंथियों का ग़ज़ा हमलों के विरोध में प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले लोग विभिन्न तख़्तियों के साथ आए. इस महिला की तख़्ती पर लिखा है, "ग़ज़ा को अब आज़ाद कर दो. उनको अपनी ज़िंदगी जीने दो."
'इसराइल, तेल अवीव, वामपंथियों का ग़ज़ा हमलों के विरोध में प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि ग़ज़ा में इस कार्रवाई के कारण जो त्रासदी वाले हालात पैदा हो रहे हैं, उन्हें रोका जाए.
इसराइल, तेल अवीव, वामपंथियों का ग़ज़ा हमलों के विरोध में प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, फलीस्तीनियों और इसराइल के बीच विवाद दशकों पुराना है जो कुछ कुछ समय बाद अकसर हिंसा की शक्ल ले लेता है.