'सात मिनट में बना बेबी डॉल'
सनी लियोनी पर फ़िल्माया गया गाना बेबी डॉल बेहद लोकप्रिय साबित हुआ. इसे संगीतबद्ध किया मीत ब्रदर्स ने. बीबीसी स्टूडियो आई इस संगीतकार जोड़ी ने बताया कि आख़िर कैसे बना ये गाना. साथ ही इस गाने को मीत ब्रदर्स और गायिका खुशबू ग्रेवाल ने गाकर भी सुनाया.