स्पेन के पंप्लोना शहर में सांडों की लड़ाई पूरी दुनिया में मशहूर है. देखिए तस्वीरें इसी लड़ाई की.
इमेज कैप्शन, स्पेन के पंप्लोना शहर का सैन फर्मिन फेस्टिवल पूरी दुनिया में मशहूर है.
इमेज कैप्शन, फेस्टिवल के दौरान शहर के लोग गलियों में गुजरने वाले लड़ाकों और सांडो को देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं.
इमेज कैप्शन, हर साल होने वाले इस फेस्टिवल में हर साल पूरी दुनिया के जांबाज सांडों का मुक़ाबला करते हैं.
इमेज कैप्शन, बाहर से आने वाले लड़ाके जिन्हें रेवलर्स कहते हैं दिन में खेल में हिस्सा लेते हैं और रात भर शराब और मौज-मस्ती का मजा लेते हैं. ये रेवलर्स थककर एक गली में सो गए हैं.
इमेज कैप्शन, यह फेस्टिवल जुलाई में होता है.
इमेज कैप्शन, इस खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई अमरीकी लेखक अर्नेस्ट हेमिंग्वे ने. यह खेल उनके उपन्यास द सन आल्सो राइजेज का मुख्य कथानक था.