मज़ा कीचड़ में मस्ती का

ज़्यादातर लोग कीचड़ से दूर भागते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जानते हैं कीचड़ में मस्ती का मज़ा कैसे लिया जाता है.

मड फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल से 200 किलोमीटर दूर है एक क़स्बा जिसका नाम है बोरयोंग. यहां हर साल मड-फ़ेस्टिवल आयोजित किया जाता है.
मड फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, माना जाता है कि इस कीचड़ में कुछ ख़ास होता है. वर्ष 1998 से हर साल यह आयोजन एक बार होता है.
मड फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, यहां की मिट्टी से कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट यानी सौंदर्य प्रसाधन बनाए जाते हैं.
मड फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, वैसे तो यह फ़ेस्टिवल लगभग दो हफ़्ते तक चलता है, लेकिन अपने आख़िरी दिनों में इसमें मस्ती देखते ही बनती है.
मड फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, यहां स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं.
मड फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, और फिर सब कुछ भूलकर लोग कूद पड़ते हैं कीचड़ में और डूब जाते हैं मस्ती में.
मड फ़ेस्टिवल
इमेज कैप्शन, कीचड़ से रंग भी बनते हैं, है न कमाल की बात.