'दाता ने चोट मार दी'
पूर्वी यूक्रेन में गिराए गए मलेशिया एयरलाइंस के एमएच17 विमान में भारतीय मूल के स्टीवर्ड संजीद कुमार को अपनी ड्यूटी बदलते वक्त अंदाजा नहीं रहा होगा कि वो सही सलामत न लौट पाएँगे.
पर विधि का विधान देखिए कि कुछ महीने पहले संजीद की पत्नी ने भी आखिरी समय में लापता हुए एमएच370 में अपने एक सहयोगी से फ़्लाइट की अदला-बदली की थी. और वो बच गईं
संजीद की पत्नी की 8 मार्च को ड्यूटी मलेशिया एयरलाइंस एमएच370 विमान पर थी. ये विमान कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय मार्च में लापता हो गया था.
संजीद की पत्नी ने ड्यूटी बदली और वो बच गईं. वह विमान ऐसा लापता हुआ कि उसमें सवार 239 यात्रियों में किसी का आज तक पता नही चला है.
मलेशिया में संजीद कुमार के पिता जिजर सिंह से बात की बीबीसी संवाददाता विनीत खरे ने.
(जिजर सिंह पंजाबी भाषा बोलते हैं. अनुवाद संदीप सोनी की आवाज़ में था.)