एक जापानी कंपनी ने खूंखार जानवरों के 'डि़ज़ाइन' किए कपड़े बाज़ार में उतारे हैं.
इमेज कैप्शन, जापान की एक कंपनी ने खूंखार जानवरों द्वारा नोचे गए कपड़ों से बनी जींस बाज़ार में उतारी है.
इमेज कैप्शन, कंपनी का दावा है कि ये जींस 'हिंसक जानवरों द्वारा डिज़ाइन की गई' दुनिया की पहली जींस है.
इमेज कैप्शन, इस जींस को बाज़ार में 'ज़ू जींस' के नाम से उतारा गया है.
इमेज कैप्शन, ये तस्वीरें हैं जापान की राजधानी टोक्यो के एक चिड़ियाघर की. 'ज़ू जींस' ने अपनी वेबसाइट पर ऐसी जींस बनाने की पूरी प्रक्रिया का वीडियो अपलोड किया है.
इमेज कैप्शन, चिड़ियाघर के अधिकारियों के अनुसार जींस के कपड़े को ऐसे खिलौनों में लपेट कर पिंजरे में फेंक दिया जाता है जिनसे जानवर खेलना पसंद करते हैं.