बाय-बाय ब्राज़ील, अब मिलेंगे रूस में

ब्राज़ील में एक महीने तक चले फ़ीफ़ा विश्व कप का रंगारंग समापन समारोह हुआ, जिसमें शकीरा सहित कई कलाकारों ने अपना हुनर दिखाया. देखिए तस्वीरें.

फ़ीफ़ा विश्व कप का समापन समारोह
इमेज कैप्शन, फ़ीफ़ा विश्व कप के समापन समारोह में गायक और संगीतकार कार्लोस सैंटाना, अलेक्ज़ेंड पियरे के साथ परफॉरमेंस देते हुए. 13 जुलाई को फ़ुटबॉल का ये महाकुंभ ख़त्म हुआ.
फ़ीफ़ा विश्व कप का समापन समारोह
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील में विश्व कप 13 जून से शुरु हुआ, जिसमें 32 टीमों ने हिस्सा लिया. समापन समारोह में ब्राज़ील की संस्कृति की झलक देखने को मिली
फ़ीफ़ा विश्व कप का समापन समारोह
इमेज कैप्शन, मशहूर पॉप गायिका रेहाना भी समापन समारोह में मौजूद रहीं.
शकीरा
इमेज कैप्शन, मशहूर गायिका शकीरा इस समारोह में ख़ासा आकर्षण का केंद्र रहीं. शकीरा ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया.
फ़ीफ़ा विश्व कप का समापन समारोह
इमेज कैप्शन, विश्व कप ट्रॉफ़ी के साथ स्पेन के मशहूर फ़ुटबॉल कार्लोस पुयोल, मशहूर ब्राज़ीली मॉडल गिशेल बुंडशन.
फ़ीफ़ा विश्व कप का समापन समारोह
इमेज कैप्शन, जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल, दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा के साथ
फ़ीफ़ा विश्व कप का समापन समारोह
इमेज कैप्शन, विश्व कप का आयोजन शुरू होने से पहले आशंका व्यक्त की गई थी कि फ़ुटबॉल की ये सबसे बड़ी प्रतियोगिता अव्यवस्था का शिकार हो सकती है. लेकिन ब्राज़ील ने अच्छे मेज़बान की भूमिका अदा की.