बीबीसी पाठकों की तस्वीरों का थीम था 'सुपरमून', जब पूरा चांद धरती के सबसे निकट होता है.
इमेज कैप्शन, सूपरमून चंद्रमा की उस स्थिति को कहते हैं जब वो अपने पूर्ण आकार में हो और अपनी कक्षा में धरती के सबसे पास से गुज़र रहा हो. यह तस्वीर अमरीका के न्यूयॉर्क के लोअर मैनहट्टन की है. (तस्वीर - देबाशीष प्रधान)
इमेज कैप्शन, इस स्थिति में चांद अपने सबसे बड़े आकार में प्रतीत होता है. संयुक्त अरब अमीरात की समीरा ख़ान ने यह तस्वीर ट्वीट की. यह तस्वीर उन्होंने तब ली जब वो शाम में काम पर जा रही थीं.
इमेज कैप्शन, इस खास स्थिति में चंद्रमा के सबसे बड़े आकार में नज़र आने की वजह है चंद्रमा की परिक्रमा की कक्षा का अंडाकार होना. जेम गार्सिया ने ये तस्वीर फिलिपींस में ली.
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर भेजी है अमरीका के कैलिफ़ोर्निया के कैम्ब्रिया इलाक़े से रैंडी जेम्स ने.
इमेज कैप्शन, धरती से सबसे नज़दीक होने के कारण चांद इस वक़्त तक़रीबन 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत चमकीला दिखाई देता है. यह तस्वीर ली है अमरीका के नैथन बैली ने.
इमेज कैप्शन, सुपरमून की यह अदभुत तस्वीर भेजी है क्रोएशिया के जेलिक-मास्टरटन ने.
इमेज कैप्शन, अमरीका के न्यूजर्सी में रहने वाली जाह्नवी उतुकुरी ने यह तस्वीर ट्वीट की है.
इमेज कैप्शन, जेम्स चाउ चुन किन ने यह तस्वीर रविवार को हांगकांग में ली.