मीरानशाह: हर तरफ तबाही और जंग के निशान

सैन्य कार्रवाई के बाद तालिबान का गढ़ रहे उत्तरी वज़ीरिस्तान के मीरानशाह क़स्बे में चारों तरफ़ इसके निशान देखे जा सकते हैं.

उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान का उत्तरी वज़ीरिस्तान पाकिस्तानी तालिबान का गढ़ रहा है. पाकिस्तान सेना ने इस इलाक़े में हवाई और ज़मीनी सैन्य कार्रवाई की है. यहां के मीरानशाह क़स्बे को तालिबान का मुख्यालय माना जाता था.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, सेना का दावा है कि उसने मीरानशाह क़स्बे के 80 प्रतिशत इलाक़े को चरमपंथियों से "मुक्त करा लिया" है.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, अफ़गानिस्तान की सीमा से सटे उत्तरी वज़ीरिस्तान इलाक़े से लाखों लोग लोग पलायन कर चुके हैं. यहाँ की गलियाँ और बाज़ार आजकल लगभग सुनसान दिखाई देते हैं.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, इलाक़े में नियंत्रण करने के बाद पाकिस्तानी सेना पत्रकारों के एक दल को यहाँ के दौरे पर ले गई.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी सेना ने यहाँ से भारी मात्रा में विस्फोटक एवं अन्य हथियार बरामद किए हैं.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, सेना के अधिकारियों ने कहा है कि इस इलाक़े में चरमपंथियों को वापस नहीं आने दिया जाएगा.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, हालांकि मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार ज़्य़ादातर चरमपंथी सैन्य कार्रवाई से पहले ही इलाक़ा छोड़कर जा चुके थे.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, मीरानशाह के उजाड़ पड़े बाज़ार में दुकानों पर विस्फोटकों में प्रयोग होने वाले रसायन, हथियार बिक्री के लिए रखे थे.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, मीरानशाह की कुछ दुकानों पर आत्मघाती जैकेट भी ख़रीदारों के लिए उपलब्ध थे.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, सेना के अधिकारियों का कहना है कि इस सैन्य अभियान की कोई समय सीमा तय नहीं है.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान का उत्तरी वज़ीरिस्तान पाकिस्तानी तालिबान का गढ़ रहा है. पाकिस्तान सेना ने इस इलाक़े में हवाई और ज़मीनी सैन्य कार्रवाई की है. यहां के मीरानशाह क़स्बे को तालिबान का मुख्यालय माना जाता था.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, सेना का दावा है कि उसने मीरानशाह क़स्बे के 80 प्रतिशत इलाक़े को चरमपंथियों से "मुक्त करा लिया" है.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, अफ़गानिस्तान की सीमा से सटे उत्तरी वज़ीरिस्तान इलाक़े से लाखों लोग लोग पलायन कर चुके हैं. यहाँ की गलियाँ और बाज़ार आजकल लगभग सुनसान दिखाई देते हैं.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, इलाक़े में नियंत्रण करने के बाद पाकिस्तानी सेना पत्रकारों के एक दल को यहाँ के दौरे पर ले गई.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी सेना ने यहाँ से भारी मात्रा में विस्फोटक एवं अन्य हथियार बरामद किए हैं.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, सेना के अधिकारियों ने कहा है कि इस इलाक़े में चरमपंथियों को वापस नहीं आने दिया जाएगा.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, हालांकि मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार ज़्य़ादातर चरमपंथी सैन्य कार्रवाई से पहले ही इलाक़ा छोड़कर जा चुके थे.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, मीरानशाह के उजाड़ पड़े बाज़ार में दुकानों पर विस्फोटकों में प्रयोग होने वाले रसायन, हथियार बिक्री के लिए रखे थे.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, मीरानशाह की कुछ दुकानों पर आत्मघाती जैकेट भी ख़रीदारों के लिए उपलब्ध थे.
उत्तरी वज़ीरिस्तान
इमेज कैप्शन, सेना के अधिकारियों का कहना है कि इस सैन्य अभियान की कोई समय सीमा तय नहीं है.