जश्न में डूबा विश्व चैंपियन जर्मनी

जर्मनी ने 24 साल बाद फुटबॉल विश्व कप जीता है. फुटबॉल की दुनिया का सरताज बनने के बाद पूरा देश जश्न में डूबा है.

जर्मनी बनाम अर्जेंटीना
इमेज कैप्शन, जर्मनी ने अर्जेंटीना को 1-0 से हरा कर विश्व कप फुटबॉल का ख़िताब अपने नाम किया.
जर्मनी बनाम अर्जेंटीना
इमेज कैप्शन, ये चौथा मौका है जब जर्मनी ने विश्व कप जीता है. इससे पहले जर्मनी वर्ष 1954, 1974 और 1990 में विश्व चैंपियन बन चुका है.
जर्मनी बनाम अर्जेंटीना
इमेज कैप्शन, रविवार को हुए वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में जर्मनी की जीत के हीरो रहे मारियो गोएत्ज़ जिन्होंने एक्सट्रा टाइम में खेल के 113वें मिनट में गोल किया.
जर्मनी बनाम अर्जेंटीना
इमेज कैप्शन, उनके इस गोल ने जर्मनी को विश्व चैंपियन बनाया. मैच के बाद गोएत्ज़ की गर्लफ्रेंड ने इस तरह उनका अभिवादन किया.
जर्मनी बनाम अर्जेंटीना
इमेज कैप्शन, जैसे ही जर्मनी की टीम ने गोल दागा, स्टेडियम में मौजूद जर्मनी टीम के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.
जर्मनी बनाम अर्जेंटीना
इमेज कैप्शन, दूसरी तरफ अर्जेंटीना की टीम को इस मुकाबले में निराशा हाथ लगी. उनके कप्तान मेसी के हाथ से अपने देश को चैंपियन बनाने का मौका निकल गया.
जर्मनी बनाम अर्जेंटीना
इमेज कैप्शन, ये नज़ारा है जर्मनी की राजधानी बर्लिन का जहां ऐतिहासिक ब्रैंडबुर्ग गेट पर लाखों लोगों ने एक साथ विशाल स्क्रीनों पर फाइनल मुक़ाबला देखा.
जर्मनी बनाम अर्जेंटीना
इमेज कैप्शन, जर्मनी विश्व चैंपियन बनने के बाद जश्न में डूबा है.
जर्मनी बनाम अर्जेंटीना
इमेज कैप्शन, इस तरह ब्राजील में हुए फीफा विश्व कप 2014 का समापन हो गया जिसमें दुनिया की कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया.