जर्मन सूनामी से ब्राज़ील में आँसुओं का सैलाब

फ़ीफ़ा विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में ब्राज़ील को 7-1 से रौंदकर जर्मनी ने फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. देखिए कैसा था वो मैच.

नेमार का मुखौटा लगाए प्रशंसक
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के स्टार खिलाड़ी नेमार चोट के कारण सेमीफ़ाइनल से बाहर हो गए और उनकी ग़ैर मौजूदगी में टीम को 7-1 से शिकस्त मिली. नेमार के फ़ैन्स उनके मुखौटे लाए थे.
जर्मन खिलाड़ी
इमेज कैप्शन, मिरोस्लाफ़ क्लोज़ा के गोल के बाद खुशी मनाते जर्मन खिलाड़ी. जर्मनी की टीम ने 7-1 से ब्राज़ील को रौंदकर फ़ाइनल में प्रवेश किया है. जर्मनी के खिलाड़ी मिरोस्लाफ़ क्लोज़ा विश्व कप में 16 गोल कर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
ब्राजीली प्रशंसक
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के प्रशंसक इस क़दर निराश थे कि उन्होनें पहले हॉफ़ में ही स्टेडियम छोड़ना शुरू कर दिया. नेमार और थिएगो सिल्वा के बिना खेल रही ब्राज़ील की टीम जर्मन चुनौती के सामने बिखर गई.
खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी
इमेज कैप्शन, मैच के दौरान जर्मनी के खिलाड़ी थॉमस मूलर की ब्राज़ील के कप्तान डेविड लुइज़ से बहस हुई. पांच गोल से पिछड़ जाने पर ब्राजील के खिलाड़ी खीझे हुए थे और ऐसे में कप्तान लुइज़ ने मूलर को किक मारने की कोशिश की.
निराश ब्राज़ीली प्रशंसक
इमेज कैप्शन, मैदान में मौजूद ब्राज़ील के समर्थक अंत तक किसी चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन ब्राज़ील के खिलाड़ी 90 मिनट तक जर्मन गोल को भेद नहीं पाए. 90 वें मिनट में ऑस्कर के गोल से भले ही ब्राज़ील ने ख़ाता खोला लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी.
निराश ब्राज़ीली प्रशंसक
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील की एक फ़ैन की आंखों से आंसुओं का सैलाब सा आ गया.
जर्मनी के प्रशंसक
इमेज कैप्शन, पूरे जर्मनी में ये मौक़ा जश्न के माहौल में तब्दील हो गया.
एक ओर जहाँ ब्राज़ील समर्थक ग़मगीन थे, वहीं जर्मन समर्थक ख़ुशी से झूम रहे थे.
इमेज कैप्शन, एक ओर जहाँ ब्राज़ील समर्थक ग़मगीन थे, वहीं जर्मन समर्थक ख़ुशी से झूम रहे थे.
जर्मनी की टीम
इमेज कैप्शन, जर्मनी की टीम किस तेज़ी से खेली इसका अंदाज़ा इसी बात से लग सकता है कि पहले हॉफ़ में ही उसने पाँच गोल दाग दिए थे.
मूलर
इमेज कैप्शन, जर्मनी की तरफ़ से मूलर ने 11वें मिनट में पहला गोल किया. उसके बाद तो जैसे गोलों की झड़ी लग गई.
लुई फेलिपो स्कोलारी
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के कोच लुई फेलिपो स्कोलारी ने ब्राज़ील के 7-1 से हारने के बाद कहा कि यह उनके जीवन का सबसे ख़राब दिन है. स्कोलारी ने कहा, "मुझे ऐसे कोच के रूप में याद किया जाएगा जो 7-1 से हार गया लेकिन जब मैंने ये जॉब चुनी थी तब मुझे इस ख़तरे के बारे में पता था. मैंने ही टीम और खेल की रणनीति चुनी थी. ये मेरा ही फ़ैसला था."
जीलमा रूसेफ़
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील की राष्ट्रपति ज़िलमा रूसेफ़ ने कहा है कि वे हार को लेकर बहुत दुखी और निराश हैं. (फ़ाइल तस्वीर)