मैदान ब्राज़ील का जीत अर्जेंटीना की!

फ़ुटबॉल विश्व कप के दूसरे सेमीफ़ाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली. ब्राज़ील विश्व कप से बाहर हो चुका है.

अर्जेटीना के खिलाड़ी
इमेज कैप्शन, 120 मिनट के खेल के बाद भी गोल नहीं हो पाने पर मैच का फ़ैसला पेनल्टी शूटआउट से होना तय हुआ. अर्जेंटीना ने अपने चार गोल लगातार किए और रोडरिगुएज़ के विजयी गोल के साथ ही टीम में ख़ुशी की लहर दौड़ गई
मैसी और रॉन व्लार
इमेज कैप्शन, अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के बीच दूसरे सेमीफ़ाइनल के दौरान कड़ा मुक़ाबला हुआ. दोनों ही टीमों को बॉल पर क़ब्ज़ा करने के लिए भारी मशक़्क़त करनी पड़ी और मैच का फ़ैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ.
लियोनेल मेसी
इमेज कैप्शन, अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी से हालांकि इस मैच में काफ़ी उम्मीदें थी लेकिन वो काफ़ी रक्षात्मक खेलते नज़र आए. मेसी ने पेनल्टी शूटआउट में पहला गोल ज़रूर किया लेकिन खेल के लिए निर्धारित 90 मिनट और अतिरिक्त समय में वो गोल नहीं दाग़ सके.
सर्जियो रोमेरो
इमेज कैप्शन, अर्जेंटीना की जीत के हीरो रहे उनके गोलकीपर सर्जियो रोमेरो. रोमेरो जैसे दीवार बन कर गोल के सामने खड़े थे. उन्होने नीदरलैंड्स के स्टार मिडफ़ील्डर वेसले श्नाइटज़र की पेनल्टी शॉट को रोक लिया था.
एस्पर सिलेसन
इमेज कैप्शन, जहां अर्जेंटीना के गोलकीपर ने दो पेनल्टी रोक दी वहीं नीदरलैंड्स के गोलकीपर सिलेसन चार में से एक भी पेनल्टी रोकने में नाकाम रहे. सिलेसन पहली बार विश्व कप में पेनल्टी शूटआउट का सामना कर रहे थे.
अर्जेंटीना के फै़न
इमेज कैप्शन, अर्जेंटीना के प्रशंसक बेहद भावुक थे. ब्राज़ील में मौजूद हमारे साथी शोभन ने बताया कि अर्जेंटीना के डेढ़ लाख से ज़्यादा लोग स्टेडियम में मौजूद थे और अर्जेंटीना की जीत के साथ ही स्टेडियम नीले सफ़ेद रंगो से ढंक गया.
नीदरलैंड के फ़ैन
इमेज कैप्शन, पेनल्टी शूटआउट में 4-2 की हार के बाद नीदरलैंड्स के समर्थक बेहद निराश थे. वो इस बार अपने दिग्गज खिलाड़ियों जैसे रौबेन, श्नाइटजर और कूट जैसे खिलाड़ियों को पहली बार विश्व कप उठाते देखना चाहते थे. अब नीदरलैंड्स को तीसरे स्थान के लिए ब्राज़ील से भिड़ना होगा.