रमज़ानः अक़ीदत और इबादत का महीना

रमज़ान का महीना शुरू हो चुका है और दुनिया भर के मुसलमान इसे बहुत श्रद्धा के साथ मना रहे हैं. तस्वीरों में रोज़े, नमाज़ और इफ़्तार की एक झलक

रमज़ान, अहमदाबाद, गुजरात
इमेज कैप्शन, भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में सुल्तान अहमद शाह मस्जिद में नमाज़ से पहले वज़ू करते मुसलमान.
रमज़ान, अफ़ग़ानिस्तान, हेरात
इमेज कैप्शन, अफ़गानिस्तान के हेरात प्रांत की एक मस्जिद में नमाज़ अदा करते मुसलमान.
रमज़ान
इमेज कैप्शन, इसराइल में पश्चिमी तट के प्रवेशद्वार बेथलेहेम शहर के नज़दीक इसराइली सैनिक गश्त लगा रहे हैं. उनके पीछे लाइटों से लिखा हुआ है 'रमज़ान करीम'. एक फ़लस्तीनी किशोर के अपहरण और हत्या के बाद इलाक़े में तनाव बना हुआ है.
रमज़ान, बोस्निया, सारायेवो
इमेज कैप्शन, बोस्निया के सारायेवो में रोज़ा ख़त्म होने की सूचना देने वाले तोपची इस्माइल क्रिविक ने तोप दाग़कर इफ़्तार का वक़्त होने की ऐलान किया.
रमज़ान, जर्मनी, कोलोन
इमेज कैप्शन, जर्मनी के कोलोन शहर में रोज़ा खोलने से पहले दुआ करता एक आदमी.
रमज़ान, पाकिस्तान, क्वेटा
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के क्वेटा में रोज़ा खोलने से पहले दुआ करते मुसलमान.
रमज़ान, चीन, बीजींग
इमेज कैप्शन, चीन की राजधानी बीजिंग की सबसी पुरानी और बड़ी मस्जिद, नियुइजी, में इकट्ठे हुए चीनी मुसलमान रोज़ा खोलते हुए.
रमज़ान, ईरान, तेहरान
इमेज कैप्शन, उत्तरी तेहरान की इमामज़ादे सालेह मस्जिद के बाहर रोज़ा खोलता एक परिवार.
रमज़ान, इराक़, विस्थापित
इमेज कैप्शन, उत्तरी इराक़ से विस्थापित लोग संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिए गए एक शिविर में रोज़ा खोलने की तैयारी कर रहे हैं. यह शिविर कुर्दिश स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी इर्बिल से 40 किलोमीटर दूर स्थित है.
रमज़ान, इंडोनेशिया, जकार्ता
इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया में ज़ोहर (दोपहर में पढ़ी जाने वाली नमाज़) की नमाज़ के बाद जकार्ता की इस्तिकलाल मस्जिद में रोज़ेदार आराम करते हुए.