इस खिलाड़ी को किसने पहनाई हथकड़ी?

भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा पिछले दिनों हथकड़ी पहने नज़र आईं. मगर क्यों..

पेटा, प्रदर्शन, अश्विनी पोनप्पा
इमेज कैप्शन, भारत की शीर्ष महिला युगल बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा बैंगलोर में एक फ़ोटो शूट के दौरान चेन में बंधी खड़ी दिखाई दीं. अश्विनी ने यह तस्वीर सर्कस में जानवरों पर होने वाले अत्याचार की ओर ध्यान आकर्षित करवाने के लिए खिंचवाई.
पेटा, प्रदर्शन, अश्विनी पोनप्पा
इमेज कैप्शन, अश्विनी पोनप्पा की तस्वीर जानवरों पर अत्याचार के ख़िलाफ़ काम करने वाली संस्था पेटा के जागरूकता अभियान के तहत ली गई है.
पेटा, प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, पेटा के लिए तस्वीरें खिंचवाने वालों में कई मशहूर हस्तियां शामिल रही हैं. इसी साल अप्रैल में कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजेल्स एयरपोर्ट पर मशहूर हॉलीवुड अभिनेता जेम्स क्रॉमवेल ने भी पेटा के प्रदर्शन में भाग लिया था.
पेटा, प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, एयर फ़्रांस के ख़िलाफ़ बंदरों के इस्तेमाल की वजह से प्रदर्शन किया गया था. दुबई में एयर फ़्रांस के मुख्य ऑफ़िस के बाहर पेटा की कार्यकर्ता पिंजरे में क़ैद जानवरों का दुख बताने की कोशिश कर रही हैं.
पेटा, प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क में हुए एक प्रदर्शन में पेटा ने एक भूसा भरे नकली घोड़े का इस्तेमाल कर लोगों को जानवरों के प्रति क्रूरता रोकने का संदेश दिया था.
पेटा, प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, पेटा के अभियान कई बार विडंबनाओं के भी गवाह बनते हैं. कोलकाता में पेटा प्रदर्शनकारियों के सामने से मुर्गे लेकर गुज़रते इस शख़्स के लिए यही उसकी रोज़ी-रोटी की ज़मानत है.