एक शहर जो हर साल बसता है..

इंग्लैंड के सॉमरसेट में रॉक संगीत के प्रेमी हर साल ग्लासटनबरी आते हैं. फिर हफ़्ते भर चलता है धूमधड़ाका, गाने-बजाने-नाचने का सिलसिला.

ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, खुले मैदान पर होने वाला संभवत: दुनिया का सबसे बड़ा संगीत महोत्सव ग्लासटनबरी में रविवार को ख़त्म हो गया. शाम को बारिश से धुले तंबुओं के इस अस्थायी शहर में सूर्यास्त का नज़ारा.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, सूर्यास्त होने तक ब्लॉक-नौ गुलज़ार रहा, जहां लोग डांस और मस्ती करते रहे.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, पांच दिन तक डांस-म्यूज़िक-मस्ती में डूबे रहने के बाद सोमवार की सुबह के साथ ही संगीतप्रेमी अपनी अपनी दुनिया में लौटने लगे.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, हालांकि तंबुओं के इस शहर में लोगों की मौजूदगी के निशान रह गए हैं. इसलिए अब ग्लासटनबरी में सफ़ाई अभियान चलाया जाएगा.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, रविवार को पहली बार कसाबियान इस महोत्सव की हेडलाइन बने.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, रविवार दोपहर रॉक ग्रुप 'लेजेंड्स' की जगह डॉली पार्टन ने स्टेज संभाली और फिर 'महफ़िल लूट ली'.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, डॉली पार्टन की प्रशंसक बड़ी संख्या में उनकी तरह तैयार होकर आई थीं. उनके शो में हेडलाइनों में रहने वाले आर्केड फ़ाइन, मैटालिका और कसाबियान से ज़्यादा भीड़ जुटी.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, महोत्सव के मुख्य स्टेज के आगे उनके गाने सुनने के लिए हज़ारों लोग ठसकर खड़े थे.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, पिरामिड स्टेज पर एड शीरान का शो भी काफ़ी हिट रहा.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, महोत्सव के अंतिम दिन 'दि इंग्लिश नेशनल बैले' ने 'डस्ट' का प्रदर्शन किया.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, प्लास्टिक ओनो बैंड की योको ओनो ने दर्शकों में जोश भर दिया.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, हर साल की तरह इस बार भी बहुत से अजीब और रंगीन कार्यक्रम भी पेश किए गए- जैसे कि थिएटर फ़ील्ड की यह प्रस्तुति.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, क्रैग रीएली और हान्ना लोमास अपना हनीमून यहीं मनाने आये थे
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, मैथ्यू हीली पिरामिड स्टेज पर अपने बैंड की पहली प्रस्तुति के दौरान.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, ग्लासटनबरी में हर उम्र के संगीत प्रेमी शिरकत करते हैं. लेकिन 14 महीने के विल्फ़ की उम्र ऐसे महोत्सवों के लिए क्या कम नहीं है?
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, शनिवार को लाना डेल रे की शुष्क और उदासी भरी धुनें जैसे दोपहर के मौसम से मेल खा रही थीं.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, रिकी विल्सन के कैसर चीफ़ ने शुक्रवार को ताज्जुब में डाल देने वाली प्रस्तुति दी.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, आर्केड फ़ायर के विन बटलर ने शुक्रवार को पिरामिड स्टेज से एक फ़ोटो ले ली.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, बान्स्की की एक मोबाइल प्रतिमा, सायरन्स ऑफ़ द लैंब्स को ग्लासटनबरी के आयोजन स्थल के चारों तरफ़ घुमाया गया. इसे फ़ॉर्म्स में जानवरों को उनके मांस के लिए पाले जाने के मुद्दे को दर्शाने के लिए बनाया गया है.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, शुक्रवार को कई बार मूसलाधार बारिश हुई, मगर इससे संगीतप्रेमियों के उत्साह पर कोई फ़र्क नहीं पड़ा.
ग्लासटनबरी
इमेज कैप्शन, ज़्यादातर लोगों के लिए बारिश परेशानी वाली बात नहीं थी मगर ऐसा नहीं कि किसी को भी शिकायत नहीं थी.