अमरीका की अंतरंग तस्वीरें

रॉयल एकेडमी में दिवंगत अभिनेता डेनिस हॉपर के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें साठ के दशक के अमरीकी जनजीवन की झलक दिखाई देती है.

डेनिस हॉपर के चित्र
इमेज कैप्शन, लंदन की रायल एकेडमी में दिवंगत हॉ़लीवुड अभिनेता डेनिस हॉपर के 400 से अधिक चित्रों की एक प्रदर्शनी लगाई गई. इन चित्रों में साठ के दशक के अमरीका की संस्कृति और सामाजिक जीवन की झलक दिखाई देती है.
डेनिस हॉपर के चित्र
इमेज कैप्शन, डेनिस हॉपर की 2010 में मृत्यु के बाद ही इन चित्रों के बारे में पता चला. ये चित्र 1961 से 1967 के बीच खींचे गए. ये चित्र आम अमरीकी जनजीवन की कहानी बयाँ करते हैं.
डेनिस हॉपर के चित्र
इमेज कैप्शन, इरविंग ब्लम एक प्रमुख कला व्यापारी थे. डेनिस ने ब्लम की ये तस्वीर उस समय की प्रमुख मॉडल पैगी मोफिट के साथ ली.
डेनिस हॉपर के चित्र
इमेज कैप्शन, 1964 के इस चित्र में पॉल न्यूमैन को देखा जा सकता है, जिनकी मृत्यु 2008 में हुई और उन्हें दुनिया के सर्वाधिक करिश्माई अभिनेताओं में शुमार किया जाता है.
डेनिस हॉपर के चित्र
इमेज कैप्शन, इस चित्र में एंडी वारहोल, डेविड हॉकने और हेनरी ग्लेडजालर जैसे युवा कलाकार दिखाई दे रहे हैं. डेनिस हॉपर ने ये तस्वीर न्यूयार्क में 1963 में ली थी.
डेनिस हॉपर के चित्र
इमेज कैप्शन, डेनिस के चित्र उस दौर के बारे में काफ़ी कुछ कहते हैं जब आज़ादी और बदलाव को नए सिरे से परिभाषित किया जा रहा था. इस फ़ोटो में डांस करती हुई एक हिप्पी लड़की दिख रही है.
डेनिस हॉपर के चित्र
इमेज कैप्शन, डेनिस हॉपर को फ़ोटोग्राफ़ी से काफ़ी प्यार था और कहा जाता है कि वो हमेशा अपने कैमरे को साथ रखते थे.
डेनिस हॉपर के चित्र
इमेज कैप्शन, इन तस्वीरों में मशहूर हस्तियों के निजी छणों के कई चित्र शामिल हैं. इस फ़ोटो में अभिनेत्री जेन फोंडा अपने विवाह दिन फ़ुर्सत के छणों में बैठी हैं.
डेनिस हॉपर के चित्र
इमेज कैप्शन, डेनिस हॉपर के चित्रों में बड़े सामाजिक और राजनीतिक बदलाव के प्रतीक भी शामिल हैं. इस फ़ोटो में मार्टिन लूथर किंग अमरीकी जनता को सम्बोधित कर रहे हैं.