बस में भी फ़ुटबॉल का बुखार

फ़ुटबॉल का बुखार खेलप्रेमियों के सिर चढ़ रहा है. बच्चे-बूढ़े तो फ़ुटबॉल के रंग में रंगे ही हैं, ब्राज़ील में एक बस भी टीम के रंगों में डूबी घूम रही है.

वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल, ब्राज़ील के समर्थक
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के नटाल में बच्चे और जवान पॉंटा नेग्रा बीच पर फ़ुटबॉल खेल रहे हैं. नटाल विश्व कप के आयोजक शहरों में से एक है.
वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल, अंटार्कटिका में फ़ुटबॉल
इमेज कैप्शन, पूर्वी अंटार्कटिका में स्थित ऑस्ट्रेलिया के मॉसन स्टेशन में कर्मचारी फ़ूसबॉल टेबल सॉकर खेलकर वक़्त गुज़ार रहे हैं.
वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल, अंटार्कटिका में फ़ुटबॉल
इमेज कैप्शन, मॉसन स्टेशन के जिन कर्मचारियों का मन टेबल सॉकर खेलकर नहीं माना वे बाहर जमी हुई बर्फ़ में फ़ु्टबॉल खेलने पहुंच गए.
वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल, ब्राज़ील के समर्थक
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील में दुनिया भर से फ़ुटबॉल के दीवाने जुटे हैं लेकिन इस बस के ड्राइवर जैसा दीवाना शायद ही कहीं हो.
वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल, ब्राज़ील के समर्थक
इमेज कैप्शन, साओ पाउलो के बाहरी इलाके, सांता आंद्रे, में सिटी बस चलाने वाले एडिल्सन को 'फ़ुमासा' भी कहते हैं. उन्होंने अपनी बस को ब्राज़ील टीम के रूप-रंग में ढाल दिया है.
वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल, ब्राज़ील के समर्थक
इमेज कैप्शन, फ़ुमासा ने पूरी बस में ब्राज़ील के झंडे, 2014 वर्ल्ड कप के नमूने, फ़ु्टबॉल लगा रखे हैं. अपनी इस ख़ास बस में बच्चों का स्वागत करते फ़ुमासा.
वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल, ब्राज़ील के समर्थक
इमेज कैप्शन, फ़ुमासा की बस इसके यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र भी होती है और बस के साथ उनकी तस्वीर खींचने वाले लोग कम नहीं होते.
वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल, ब्राज़ील के समर्थक
इमेज कैप्शन, शायद यह यात्री जानता है कि इस बस की तस्वीर खींचने को लोग आतुर होंगे या शायद वह फ़ुटबॉल के ख़ुमार में डूबा हुआ है.