असमः बाढ़ की चपेट में जनजीवन

भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्लखलन के कारण 11 लोगों की मौत हो गई. तस्वीरों में देखिए राहत और बचाव की तैयारियां.

असम, बाढ़ प्रभावित इलाक़े, सुरक्षित इलाक़ो की तरफ़ जाते लोग
इमेज कैप्शन, भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम के चार ज़िलों में भारी बारिश और ज़मीन धंसने की घटनाओं में करीब 11 लोगों की मौत हो गई.
असम, बाढ़ प्रभावित इलाक़े, सुरक्षित इलाक़ो की तरफ़ जाते लोग
इमेज कैप्शन, राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के काम करते हुए.
असम, बाढ़ प्रभावित इलाक़े, सुरक्षित इलाक़ो की तरफ़ जाते लोग
इमेज कैप्शन, एक महिला रिक्शे पर अपने पालतू कुत्ते के साथ सुरक्षित स्थान की तरफ़ जाते हुए.
असम, बाढ़ प्रभावित इलाक़े, सुरक्षित इलाक़ो की तरफ़ जाते लोग
इमेज कैप्शन, असम में भारी बारिश से लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. जलभराव के बीच एक दूध वाला अपने काम पर जाते हुए.
असम, बाढ़ प्रभावित इलाक़े, सुरक्षित इलाक़ो की तरफ़ जाते लोग
इमेज कैप्शन, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों में मॉनसून के कारण भारी बारिश की आशंका जताई है.
असम, बाढ़ प्रभावित इलाक़े, सुरक्षित इलाक़ो की तरफ़ जाते लोग
इमेज कैप्शन, एक व्यक्ति बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान की तरफ़ ले जाते हुए.