पूरा देश बना खेल का मैदान!

फुटबॉल वर्ल्ड कप के मेज़बान देश ब्राज़ील में इन दिनों इस खेल का बुख़ार चढ़ा है. क्या बड़े क्या बच्चे, हर कोई इस खेल को लेकर अपनी दीवानगी छिपा नहीं पा रहे हैं.

ब्राज़ील, फ़ीफ़ा फ़ुटबॉल विश्वकप
इमेज कैप्शन, फुटबॉल वर्ल्ड कप के मेज़बान देश ब्राज़ील में इन दिनों इस खेल का ऐसा बुख़ार चढ़ा है कि मानो पूरा देश ही फ़ुटबॉल का मैदान बन गया है. क्या बड़े क्या बच्चे, हर कोई इस खेल को लेकर अपनी दीवानगी छिपा नहीं पा रहा है.
ब्राज़ील, फ़ीफ़ा फ़ुटबॉल विश्वकप
इमेज कैप्शन, इन बच्चों के लिए समुद्र तट ही फुटबॉल का मैदान बन गया. खेल की इस दीवानगी के बीच समंदर की लहरें और आसमानी रंगों ने इस नज़ारे को गजब की ख़बूसरती दी है.
ब्राज़ील, फ़ीफ़ा फ़ुटबॉल विश्वकप
इमेज कैप्शन, स्टेडियम में फुटबॉल का रोमांच वाकई देखने वाला होता है, लेकिन गली मोहल्ले में भी किक का हुनर दिखाने वालों की कमी नहीं हैं.
ब्राज़ील, फ़ीफ़ा फ़ुटबॉल विश्वकप
इमेज कैप्शन, गिरना और फिर उठना हर खेल की तरफ फ़ुटबॉल में भी बहुत अहम है.
ब्राज़ील, फ़ीफ़ा फ़ुटबॉल विश्वकप
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील में हो रहे फुटबॉल के इस महाकुंभ में दुनिया की शीर्ष टीमें हिस्सा ले रही हैं.
ब्राज़ील, फ़ीफ़ा फ़ुटबॉल विश्वकप
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील में इस खेल का रंग स्टेडियम में ही नहीं, दीवारों पर भी साफ़ झलकता है.
ब्राज़ील, फ़ीफ़ा फ़ुटबॉल विश्वकप
इमेज कैप्शन, फुटबॉल की फुर्ती ही शायद उसे दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल बनाती है.
ब्राज़ील, फ़ीफ़ा फ़ुटबॉल विश्वकप
इमेज कैप्शन, लेकिन खेल में हार किसी को पसंद नहीं है. ये हैं रियो डि जेनेरो शहर में एक क्लब के बच्चे जो मैच गंवाने के बाद उदास हो कर लौट रहे हैं.
ब्राज़ील, फ़ीफ़ा फ़ुटबॉल विश्वकप
इमेज कैप्शन, दुनिया भर से फुटबॉल के चाहने वाले ब्राज़ील में वर्ल्ड कप के रोमांच को महसूस करने पहुंचे हैं. ज़ाहिर है इनमें बच्चे भी शामिल हैं.
ब्राज़ील, फ़ीफ़ा फ़ुटबॉल विश्वकप
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर है ब्राज़ील के नटाल की, जहां कुछ बच्चे कीचड़ भरे मैदान में फुटबॉल खेलने उतरे. नताल ब्राजील के उन शहरों में शामिल है जो वर्ल्ड कप की मेज़बानी कर रहे हैं.