गन संस्कृति से परेशान अमरीका
अमरीका के किसी न किसी कोने से बंदूक़ हमले की ख़बरें आना आम बात है. राष्ट्रपति बराक ओबामा की बंदूक़ों पर लगाम लगाने की कोशिशें अब तक नाक़ामयाब रही हैं. अब एक बार फिर से इस दिशा में क़ानून बनाने की कोशिशें हो रही हैं. लेकिन वॉशिंगटन के पास लगे एक बंदूक़ मेले में पहुंचे बीबीसी संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय ने देखा कि यह कितना मुश्किल काम होगा.
..............................
बीबीसी हिंदी का ग्लोबल इंडिया कार्यक्रम आप ईटीवी नेटवर्क पर देख सकते हैं.
शुक्रवार
शाम साढ़े पाँच बजे – ईटीवी राजस्थान
रात आठ बजे – ईटीवी बिहार-झारखंड, ईटीवी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, ईटीवी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़
शनिवार
रात आठ बजे –ईटीवी उर्दू
पुन: प्रसारण – रात साढ़े आठ बजे –ईटीवी राजस्थान
पुन: प्रसारण – रात साढ़े नौ बजे–ईटीवी बिहार-झारखंड, ईटीवी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, ईटीवी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़
रविवार
पुन: प्रसारण – सुबह 11.00 बजे – ईटीवी के सभी हिंदी चैनल
रविवार – पुन: प्रसारण – सुबह 10.30 बजे – ईटीवी उर्दू