300 झूलों में झूलेंगे आप?

दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैवेलिंग फ़न फ़ेयर 'द हॉपिंग्स' ब्रिटेन में लगा है. जहां एक-दो नहीं सैकड़ों झूले हैं. देखिए आप भी.

दुनिया का सबसे बड़ा फ़न फेयर, न्यूकैसेल, इंग्लैंड
इमेज कैप्शन, दुनिया के सबसे बड़े ट्रैवेलिंग फ़न फ़ेयर की शुरुआत न्यू कैसल के मूर शहर में हो रही है. इस मेले का 132वां साल है. इस साल मेले में 300 से ज़्यादा झूलों को लाया गया है. इनमें स्टॉर फ़्लेयर, न्यू टॉवर राइड, क्रेज़ी माउस, द बिग व्हील और द लॉग फ़्यूमे नाम के झूले हैं.
दुनिया का सबसे यात्रा मेला
इमेज कैप्शन, मेले में लगाए गए झूले तरह-तरह के हैं. 300 से ज़्यादा झूलों का आनंद बच्चे और बड़े सभी ले सकते हैं. मेले में पहली बार स्टार फ़्लेयर का झूला शामिल किया गया है, जो इसका सबसे ख़ास आकर्षण होगा.
ट्रैवेलिंग फ़न फ़ेयर
इमेज कैप्शन, रोमांच और ख़ुशी की तलाश करने वाले लोग बड़ी तादाद में इस मेले का हिस्सा बनते हैं. मेले में आप लाइव संगीत का भी आनंद ले सकते हैं.
ट्रैवेलिंग फ़न फ़ेयर
इमेज कैप्शन, आमतौर पर यह मेला जून के आख़िरी हफ़्ते में शुरू होता है. इसकी गिनती यूरोप के प्रमुख ट्रैवेलिंग फ़ेयर में होती है. इस दौरान कई स्थानीय बैंड अपने लाइव प्रोग्राम की प्रस्तुति देंगे.
ट्रैवेलिंग फ़न फ़ेयर
इमेज कैप्शन, दुनिया के प्रसिद्ध ट्रैवेलिंग फ़न फ़ेयर में शुमार होने वाला मेला 20 जून से शुरू हुआ, जो 28 तारीख़ तक चलेगा.
ट्रैवेलिंग फ़न फ़ेयर
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में मेले के रोमांच और ख़ुशी के चरमोत्कर्ष को महसूस किया जा सकता है.
ट्रैवेलिंग फ़न फ़ेयर
इमेज कैप्शन, रोशनी, गति और उतार-चढ़ाव का अद्भुत समन्वय इस मेले में देखने को मिलता है. मेले में लोगों की सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं.
ट्रैवेलिंग फ़न फ़ेयर
इमेज कैप्शन, इस ट्रैवेलिंग फ़न फ़ेयर का आयोजन जिस बड़े ग्राउंड में किया जा रहा है, उसके बारे में कहा जाता है कि इसका इस्तेमाल चारागाह के रूप में भी होता है.
टाउन मूर फ़ेयर 1882 से लगातार आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन तक़रीबन 28-30 एकड़ इलाक़े में होता है.
इमेज कैप्शन, टाउन मूर फ़ेयर 1882 से लगातार आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन तक़रीबन 28-30 एकड़ इलाक़े में होता है.