संगीत आकाश के सितारे

भारतीय संगीत अपनी विविधताओं की वजह से दुनियाभर में मशहूर है. विश्व संगीत दिवस पर बीबीसी आर्काइव से कुछ तस्वीरें जो आपको भारतीय संगीत के सितारों से मिलवाएंगी.

राम नारायण
इमेज कैप्शन, भारत में संगीत की बेहद समृद्ध परंपरा रही है. विश्व संगीत दिवस के मौक़े पर बीबीसी हिंदी आर्काइव से कुछ ऐसी तस्वीरें पेश कर रहा है, जो शायद आपको कहीं देखने को न मिलें. भारत के प्रसिद्ध सांरगी वादक राम नारायण की यह तस्वीर बीबीसी के स्टूडियो में ली गई थी. इस दौरान सारंगी पर उनकी एक प्रस्तुति भी रिकॉर्ड की गई थी.
इमरत और विलायत ख़ान
इमेज कैप्शन, भारतीय सितारवादक इमरत और उनके भाई विलायत ख़ान प्रस्तुति देते हुए. उस्ताद विलायत खान को भारत के चुनिंदा सितारवादकों में शुमार किया जाता है. उन्हें सितार को पश्चिमी जगत में प्रसार करने का श्रेय भी हासिल है.
अल्ला रक्खा
इमेज कैप्शन, अप्रैल 1967 में ली गई इस तस्वीर में उस्ताद अल्ला रक्खा तबला बजा रहे हैं. उनके साथ हैं सितारवादक रवि शंकर और तानपुरे पर कमला चक्रवर्ती. 5 नवंबर 1967 को हुए बीबीसी 1 के कार्यक्रम 'कॉन्ट्रास्ट्स' में सितारवादक रविशंकर ने दर्शकों के सामने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर सबको स्तब्ध कर दिया था.
एस डी सतीश
इमेज कैप्शन, जनवरी 1965 में ली गई इस तस्वीर में गायक एस डी सतीश और तबलावादक केएस खरे लंदन में प्रस्तुति देते दिख रहे हैं. यह कार्यक्रम निमंत्रित दर्शकों के सम्मुख पेश किया गया था जिसका प्रसारण 9 जनवरी 1965 को किया गया.
ज्योतशा भोले
इमेज कैप्शन, जनवरी 1965 की इस तस्वीर में लंदन में चुनिंदा दर्शकों के सामने भारतीय गायिका ज्योतशा भोले गीत प्रस्तुति दे रही हैं और उनके साथ हैं तबलावादक केएस खरे और एम सिद्दीक़, जो हारमोनियम पर साथ दे रहे हैं. इस कार्यक्रम को बीबीसी इंडियन सर्विस पर जनवरी 1965 में प्रसारित किया गया था.
श्रीमती इंद्रानी
इमेज कैप्शन, बीबीसी तमिल सेवा के लिए 1958 में इंद्रानी ने अपने समूह के साथ कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग कराई. यह तस्वीर इसी दौरान खींची गई थी.
गीता रॉय दत्त
इमेज कैप्शन, 1957 की इस तस्वीर में अपने ज़माने की चर्चित भारतीय गायिका गीता रॉय दत्त लंदन के सैंट पानक्रास टाउन हाल में प्रस्तुति देते हुए दिख रही हैं. इसी साल मशहूर फ़िल्म 'प्यासा' आई थी, जिसमें उनकी आवाज़ में गाए गए कई गीत लोकप्रिय हुए थे.
मीना विशालक्षी
इमेज कैप्शन, तमिलोसाई मैग्ज़ीन कार्यक्रम के लिए गायिका और भरतनाट्यम नर्तकी मीना विशालक्षी 1951 की इस तस्वीर में प्रस्तुति देती दिख रही हैं. उनके साथ बांसुरी बजा रहे हैं श्रीलंका के फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट बालाचंद्र और वीणा पर हैं जी विशालाक्षी.
एक भारतीय नर्तकी.
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर क़रीब एक दशक पुरानी है. लंदन के साउथ बैंक में बीबीसी के म्यूज़िक लाइव संगीत कार्यक्रम में यह तस्वीर ली गई थी. जिसमें एक भारतीय नर्तकी अपनी प्रस्तुति दे रही हैं.