अब न लौटेंगे शायद

पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान में सेना का अभियान शुरू होने के बाद वहां से जान बचाकर लोगों के भागने का सिलसिला जारी है. देखिए तस्वीरें.

पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सेना का अभियान शुरू होने के साथ ही वहां से लोगों के जान बचाकर भागने का सिलसिला शुरू हो गया है.
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सेना का अभियान शुरू होने के साथ ही वहां से लोगों के जान बचाकर भागने का सिलसिला शुरू हो गया है.
उत्तरी वज़ीरिस्तान पाकिस्तान के उन सात क़बायली ज़िलों में है जो अफ़ग़ानिस्तान से लगे हैं और उन्हें चरमपंथियों के ठिकाने के तौर पर जाना जाता है.
इमेज कैप्शन, उत्तरी वज़ीरिस्तान पाकिस्तान के उन सात क़बायली ज़िलों में है जो अफ़ग़ानिस्तान से लगे हैं और उन्हें चरमपंथियों के ठिकाने के तौर पर जाना जाता है.
बेघर होने वाले लोगों में बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की है जिन्हें गर्मी के इस मौसम में बीमारियों से बचाना और बुनियादी ज़रूरत की चीज़ें मुहैया कराना एक बड़ी चुनौती है.
इमेज कैप्शन, बेघर होने वाले लोगों में बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की है जिन्हें गर्मी के इस मौसम में बीमारियों से बचाना और बुनियादी ज़रूरत की चीज़ें मुहैया कराना एक बड़ी चुनौती है.
सैन्य अभियान की घोषणा होते ही लोग अपना बुनियादी सामान समेटकर अपने इलाक़ों से निकल लिए.
इमेज कैप्शन, सैन्य अभियान की घोषणा होते ही लोग अपना बुनियादी सामान समेटकर अपने इलाक़ों से निकल लिए.
संकट क्षेत्र से निकलने के लिए किसी के पास वाहन की सुविधा है तो कोई अपने जानवरों पर ही सामान रखकर बस किसी तरह निकल जाना चाहता है.
इमेज कैप्शन, संकट क्षेत्र से निकलने के लिए किसी के पास वाहन की सुविधा है तो कोई अपने जानवरों पर ही सामान रखकर बस किसी तरह निकल जाना चाहता है.
अधिकारियों का कहना है कि अब तक दो लाख लोग उत्तरी वज़ीरिस्तान से जा चुके हैं. इनके लिए पास ही बन्नू शहर में शिविर बनाए गए हैं, लेकिन वहां लोग बुनियादी सुविधाएं न होने के आरोप लगा रहे हैं.
इमेज कैप्शन, अधिकारियों का कहना है कि अब तक दो लाख लोग उत्तरी वज़ीरिस्तान से जा चुके हैं. इनके लिए पास ही बन्नू शहर में शिविर बनाए गए हैं, लेकिन वहां लोग बुनियादी सुविधाएं न होने के आरोप लगा रहे हैं.
सबसे बुरी मार बच्चों पर पड़ती है. इस तरह के संकट न सिर्फ़ उनकी वर्तमान बल्कि भविष्य पर भी गंभीर असर डाल सकते हैं.
इमेज कैप्शन, सबसे बुरी मार बच्चों पर पड़ती है. इस तरह के संकट न सिर्फ़ उनकी वर्तमान बल्कि भविष्य पर भी गंभीर असर डाल सकते हैं.
बेघर होने वाले सरकारी शिविरों में शरण लेने के बजाय अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर रहने को ज़्यादा तरजीह देते हैं.
इमेज कैप्शन, बेघर होने वाले सरकारी शिविरों में शरण लेने के बजाय अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर रहने को ज़्यादा तरजीह देते हैं.
उत्तरी वज़ीरिस्तान में कार्रवाई करने के लिए अमरीका का लंबे समय से पाकिस्तान पर दबाव था, लेकिन हाल में कराची में एयरपोर्ट पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान ने इस इलाके में सैन्य अभियान शुरू करने का फ़ैसला किया.
इमेज कैप्शन, उत्तरी वज़ीरिस्तान में कार्रवाई करने के लिए अमरीका का लंबे समय से पाकिस्तान पर दबाव था, लेकिन हाल में कराची में एयरपोर्ट पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान ने इस इलाके में सैन्य अभियान शुरू करने का फ़ैसला किया.
पाकिस्तान पिछले कई वर्षों से चरमपंथी हिंसा से गुज़र रहा है. तालिबान के साथ शांति वार्ता की सरकार की कोशिशें विफल रहीं.
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान पिछले कई वर्षों से चरमपंथी हिंसा से गुज़र रहा है. तालिबान के साथ शांति वार्ता की सरकार की कोशिशें विफल रहीं.
इससे पहले स्वात में 2009 में हुए सैन्य अभियान से बीस लाख लोग बेघर हुए थे. इनमें से ज़्यादातर लोग अब भी घर नहीं लौटे हैं और कराची में अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं.
इमेज कैप्शन, इससे पहले स्वात में 2009 में हुए सैन्य अभियान से बीस लाख लोग बेघर हुए थे. इनमें से ज़्यादातर लोग अब भी घर नहीं लौटे हैं और कराची में अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं.