फ़ीफ़ा विश्व कप: ऐसी दीवानगी देखी नहीं

पूरी दुनिया में फ़ुटबॉल का बुखार अपने चरम पर है. विश्व कप में शुक्रवार को फ़्रांस और कोस्टा रिका ने अपने-अपने मुक़ाबले जीते. देखिए कैसे इनके प्रशंसको ने मनाया जश्न.

फ़्रांस के समर्थक
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के साल्वाडोर में फ़्रांस और स्विटज़रलैंड के बीच मुक़ाबले से पहले फ़्रांस के समर्थक तैयार होते हुए.
फ़्रांस के समर्थक
इमेज कैप्शन, फ़्रांस और स्विटज़रलैंड के बीच मैच को लेकर दर्शकों में ग़ज़ब का उत्साह था. इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद में दोनों देशों के हज़ारों प्रशंसक स्टेडियम में और उसके बाहर मौजूद रहे.
फ़ुटबॉल प्रेमी
इमेज कैप्शन, मैच से पहले फ़्रांस और स्विटज़रलैंड के समर्थकों ने आपस में तस्वीरें खिंचवाईं.
फ़ुटबॉल प्रेमी
इमेज कैप्शन, फ़ुटबॉल के जश्न के बहाने रोमांस भी. ये प्रेमी जोड़ा फ़ुटबॉल प्रेम के साथ-साथ अपने प्रेम को भी व्यक्त करता हुआ.
फ़ुटबॉल प्रेमी
इमेज कैप्शन, साल्वाडोर में हुए इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में हज़ारों फ़्रांसीसी समर्थक मौजूद रहे.
करीम बेंज़ेमा
इमेज कैप्शन, फ़्रांस के स्टार खिलाड़ी करीम बेंज़ेमा गोल का जश्न मनाते हुए. फ़्रांस ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोल किए और स्विटज़रलैंड पर 5-2 से जीत दर्ज की.
फ़्रांस समर्थक
इमेज कैप्शन, जैसे-जैसे फ़्रांस जीत की ओर बढ़ रहा था फ़्रांसीसी समर्थकों का उत्साह अपने चरम पर पहुंचता जा रहा था. इस जीत से फ़्रांस का अंतिम 16 में पहुंचना तय हो गया है.
स्विटज़रलैंड के समर्थक
इमेज कैप्शन, स्विटज़रलैंड के ज़्यूरिख शहर में एक विशाल स्क्रीन पर मैच देखते फ़ुटबॉल प्रेमी. अपनी टीम को हार की ओर बढ़ते देख निराशा साफ़ चेहरों पर देखी जा सकती है.
कोस्टा रिका
इमेज कैप्शन, वहीं शुक्रवार को एक अन्य मुक़ाबले में कोस्टा रिका ने इटली को 1-0 से हराकर एक बड़ा उलटफ़ेर कर डाला. इस जीत के साथ कोस्टा रिका की टीम अंतिम 16 में पहुंच गई.
कोस्टा रिका के प्रशंसक
इमेज कैप्शन, कोस्टा रिका की इस अप्रत्याशित जीत का उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. वरिष्ठ खेल पत्रकार शोभन सक्सेना ने बताया कि कोस्टा रिका को ब्राज़ीली लोगों का भी समर्थन मिल रहा है.
होंडूरास की समर्थक
इमेज कैप्शन, शुक्रवार को ही एक और मुक़ाबले में इक्वेडोर ने होंडूरास को 2-1 से हरा दिया. टीम की हार से निराश होंडूरास की एक समर्थक.