कोस्टा रिका का कमाल, इटली बेहाल

विश्व कप फ़ुटबॉल में मज़बूत समझी जाने वाली इटली को हराकर कोस्टा रिका ने अंतिम 16 में जगह बना ली. इटली के प्रशंसकों निराशा में डूब गए जबकि कोस्टा रिका के प्रशंसकों ने जमकर जश्न मनाया. देखिए तस्वीरें.

इटली बनाम कोस्टा रिका
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के रेसीफ़े में खेला गया ग्रुप डी का मैच इटली और कोस्टा रिका के बीच. इस मैच पर दोनों देशों के अलावा इंग्लैंड के प्रशंसकों की निगाहें भी टिकी थीं, क्योंकि इटली की जीत इंग्लैंड को टूर्नामेंट में बने रहने का मौक़ा देती.
कोस्टा रिका की प्रशंसक
इमेज कैप्शन, स्टेडियम में बड़ी संख्या में कोस्टा रिका के प्रशंसक मौजूद रहे.
कोस्टा रिका बनाम इटली
इमेज कैप्शन, मैच शुरू होने से कई घंटे पहले ही स्टेडियम में दर्शकों का आना शुरू हो गया था. इंग्लैंड के प्रशंसक भी इटली की जीत की दुआ मांग रहे थे.
जैनविली जे बीफ़न.
इमेज कैप्शन, कोस्टा रिका के एक हमले को रोकते इटली के गोलकीपर जानलुइजी बुफॉं.
इटली ने भी मैच में कई हमले किए लेकिन वो उन्हें गोल में नहीं बदल पाए.
इमेज कैप्शन, इटली ने भी मैच में कई हमले किए लेकिन वो उन्हें गोल में नहीं बदल पाए.
ब्रायन रूइस
इमेज कैप्शन, हाफ़ टाइम से ठीक पहले कोस्टा रिका के ब्रायन रूइस ने हेडर से गोल करके अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी.
इटली बनाम कोस्टा रिका
इमेज कैप्शन, इटली की हार के बाद अब उन्हें अपना आख़िरी मैच उरुग्वे के ख़िलाफ़ जीतना बेहद ज़रूरी हो गया है. वर्ना इटली का सफ़र भी विश्व कप में ख़त्म हो जाएगा.