इराक़ः शिया लड़ाकों ने भी उठाए हथियार

इराक़ में सेना और विद्रोहियों के बीच जारी संघर्ष में लोगों का पलायन जारी है. वहां के शिया लड़ाकों ने भी हथियार उठा लिए हैं. तस्वीरों में देखिए वहां के हालात.

इराक़ के हालात, इराक़ी पुलिस के जवान, शिया लड़ाके
इमेज कैप्शन, इराक़ी पुलिसकर्मी शिया लड़ाकों को हथियारों के साथ देखते हुए. सुन्नी विद्रोहियों ने उत्तरी इराक़ के एक मुख्य शहर पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है. इराक़ के विभिन्न हिस्सों में सुन्नी विद्रोहियों और सेना के बीच संघर्ष जारी है.
इराक़, शिया लड़ाके
इमेज कैप्शन, इराक़ में शिया लड़ाके अपने हथियारों को लहराते हुए. वे अल क़ायदा से प्रेरित संगठन आईएसआईएस के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे हैं.
इराक़, शिया लड़ाके
इमेज कैप्शन, सुन्नी विद्रोहियों ने इराक़ के उत्तरी हिस्से में एक बड़े क्षेत्र पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है.
इराक़, शिया लड़ाके
इमेज कैप्शन, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ सुन्नी विद्रोही बग़दाद से महज़ 60 किलोमीटर दूर हैं.
इराक़, मोर्चे पर तैनात फ़ौज
इमेज कैप्शन, इराक़ के हालात को देखते हुए अमरीका सेना भेजने के बारे में विचार कर रहा है. इराक़ी फ़ौज करबला प्रांत और अनबार प्रांत के समीप गश्त करते हुए.
इराक़, शिया लड़ाके
इमेज कैप्शन, इराक़ में सुन्नी विद्रोही प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी के नेतृत्व वाली शिया बहुल सरकार का विरोध कर रहे हैं.
इराक़, शिया लड़ाके
इमेज कैप्शन, बगदाद के उत्तर-पश्चिम में शिया लड़ाके हथियारों के साथ नज़र आए.
इराक़ी नागरिक, शरणार्थी कैंप
इमेज कैप्शन, सुन्नी विद्रोहियों और सेना के बीच जारी संघर्ष के कारण इराक़ में लोग अपना घर छोड़कर शरणार्थी शिविरों में जाने को मजबूर हैं.
इराक़ में अमरीकी सेना के हस्तक्षेप का विरोध
इमेज कैप्शन, उधर वॉशिंगटन में युद्ध का विरोध करने वाले समूह के लोग व्हाइट हाउस के सामने इराक़ में अमरीका के सैन्य हस्तक्षेप का विरोध कर रहे हैं.
इराक़ में अमरीकी सेना के हस्तक्षेप का विरोध
इमेज कैप्शन, इराक़ के एक महत्वपूर्ण शहर तल अफ़र में चरमपंथियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष के कारण क्षेत्र के आधे से ज़्यादा लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए.