मुलर की हैट्रिक, रोनाल्डो खाली हाथ

फ़ीफ़ा विश्व कप 2014 में जर्मनी की पुर्तगाल पर शानदार जीत के के हीरो रहे जर्मनी के थॉमस मुलर जिन्होंने इस विश्वकप की पहली हैट्रिक स्कोर की. लेकिन पुर्तगाल के रोनाल्डो ने निराश किया.

फ़ुटबॉल विश्व कप 2014 में जर्मनी और पुर्तगाल का मैच
इमेज कैप्शन, फ़ुटबॉल विश्व कप 2014 में ग्रुप जी के एक मैच में जर्मनी ने पुर्तगाल को 4-0 से मात दी. जर्मनी की जीत के हीरो रहे फॉर्वर्ड थॉमस मुलर (बीच में) जिन्होंने हैट्रिक स्कोर की.
फ़ुटबॉल विश्व कप 2014 में जर्मनी और पुर्तगाल का मैच
इमेज कैप्शन, जर्मनी ने पहले हाफ़ में तीन और दूसरे में एक गोल किया.
फ़ुटबॉल विश्व कप 2014 में जर्मनी और पुर्तगाल का मैच
इमेज कैप्शन, मुलर के अलावा जर्मनी के लिए मैट्स ह्यूमल्स ने भी गोल दाग़ा.
फ़ुटबॉल विश्व कप 2014 में जर्मनी और पुर्तगाल का मैच
इमेज कैप्शन, मुक़ाबले से पहले सबकी निगाहें पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (दाएं) पर थीं लेकिन उन्होंने फ़ैंस को निराश किया.
फ़ुटबॉल विश्व कप 2014 में जर्मनी और पुर्तगाल का मैच
इमेज कैप्शन, पुर्तगाल के खिलाड़ी पेपे (बाएं) को थॉमस मुलर को सिर से टक्कर मारी जिसकी वजह से उन्हें रेड कार्ड मिला और मैदान छोड़ कर जाना पड़ा.
फ़ुटबॉल विश्व कप 2014 में जर्मनी और पुर्तगाल का मैच
इमेज कैप्शन, विश्व कप में ये जर्मनी की 100वीं मैच है. वहीं पुर्तगाल की विश्व कप में ये अब तक की सबसे बड़ी हार है.
फ़ुटबॉल विश्व कप 2014 में जर्मनी और पुर्तगाल का मैच
इमेज कैप्शन, जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्कल भी मैच देखने पहुंची थीं.
फ़ुटबॉल विश्व कप 2014 में जर्मनी और पुर्तगाल का मैच
इमेज कैप्शन, पुर्तगाल भले ही मैच हार गया हो लेकिन लगता है कि उसके इस फ़ैन ने विश्व कप ट्रॉफ़ी उठाकर अपने मन की मुराद पूरी कर ली है.