हम किसी से कम नहीं

इंटरनैशनल डॉग ग्रूमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आए कुत्तों का अंदाज किसी मॉडल से कम नहीं था. तस्वीरों में देखिए इस चैंपियनशिप का नज़ारा

जर्मनी की क्रिस्टीन लैंग अपने पूडल को तीसरी इंटरनेशनल डॉग ग्रूमिंग कॉम्पिटीशन के लिए तैयार करती हुईं.
इमेज कैप्शन, जर्मनी की क्रिस्टीन लैंग अपने पूडल को तीसरी इंटरनेशनल डॉग ग्रूमिंग कॉम्पिटीशन के लिए तैयार करती हुईं.
इस कॉम्पिटीशन में शामिल होने आईं ऑस्ट्रिया से मार्गिट शूएनॉर अपने प्यारे इंग्लिंश कॉकर स्पैनिएल के बाल तराशती हुईं.
इमेज कैप्शन, इस कॉम्पिटीशन में शामिल होने आईं ऑस्ट्रिया से मार्गिट शूएनॉर अपने प्यारे इंग्लिंश कॉकर स्पैनिएल के बाल तराशती हुईं.
इस कॉम्पिटीशन में पांच देशों के 32 लोगों ने 52 कुत्तों के साथ हिस्सा लिया.
इमेज कैप्शन, इस कॉम्पिटीशन में पांच देशों के 32 लोगों ने 52 कुत्तों के साथ हिस्सा लिया.
इस कॉम्पिटीशन में पांच देशों के 32 लोगों ने 52 कुत्तों के साथ हिस्सा लिया.
इमेज कैप्शन, यह प्रतियोगिता हर साल डॉग ब्रीडिंग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है.
प्रतियोगिता में इन कुत्तों का वज़न कर उनकी सेहत और फ़िटनेस भी आंकी जाती है.
इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता में इन कुत्तों का वज़न कर उनकी सेहत और फ़िटनेस भी आंकी जाती है.
तीसरे नेशनल एंड इंटरनेशनल डॉग ग्रूमिंग चैंपियनशिप के पहले जर्मनी की जेनेट शोएन शनिवार को अपने प्यारे बिशोन फ्राइज़ को तैयार करती हुईं.
इमेज कैप्शन, तीसरे नेशनल एंड इंटरनेशनल डॉग ग्रूमिंग चैंपियनशिप के पहले जर्मनी की जेनेट शोएन शनिवार को अपने प्यारे बिशोन फ्राइज़ को तैयार करती हुईं.
इस प्रतियोगिता में हर नस्ल के डॉग हिस्सा लेते हैं और तरह तरह के क़तब दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं.
इमेज कैप्शन, इस प्रतियोगिता में हर नस्ल के कुत्ते हिस्सा लेते हैं और तरह तरह के क़रतब दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं.
प्रतियोगिता में कुत्तों की सेहत और कुशलता के अलावा उनकी सजधज का भी आकलन किया जाता है और उसी के अनुरूप अंक दिए जाते हैं.
इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता में कुत्तों की सेहत और कुशलता के अलावा उनकी सजधज का भी आकलन किया जाता है और उसी के अनुरूप अंक दिए जाते हैं.
केरीन हॉफ़मैन अपने चाईनीज़ क्रेस्टेड कुत्ते को चूमती हुईं.
इमेज कैप्शन, केरीन हॉफ़मैन अपने चाईनीज़ क्रेस्टेड कुत्ते को चूमती हुईं.
स्फिंक्स नस्ल की बिल्ली
इमेज कैप्शन, इस कॉम्पिटीशन में स्फिंक्स नस्ल की बिल्ली अमारा मीरा के साथ जर्मनी की ब्रीडर साबिन ब्रियूर भी पहुंचीं.