मुंबई में रेनेसां काल की झलकियाँ

मुंबई के भाऊ दाजी लाड म्यूज़ियम में बाइबिल की कहानियों पर आधारित कलाकृतियों को सहेजा गया है. इन कलाकृतियों में दर्शाई गई रेनेसाँ की सुंदरता सदियों के बाद भी अचंभित करती है.

मुंबई के भाऊ दाजी लाड म्यूज़ियम में बाइबिल की कहानियों पर आधारित कलाकृतियां
इमेज कैप्शन, मुंबई के भाऊ दाजी लाड म्यूज़ियम में बाइबिल की कहानियों पर आधारित कलाकृतियों को सहेजा गया है. एडम एंड ईव: इस पैनल में एडम या आदम का सृजन, आदम की पसली से ईव का निर्माण, स्वर्ग के बगीचे में उनका नाग की बातों से आकर्षित होना और उनको स्वर्ग से निकालने की घटना को दर्शाया गया है.
मुंबई के भाऊ दाजी लाड म्यूज़ियम में बाइबिल की कहानियों पर आधारित कलाकृतियां
इमेज कैप्शन, नोआ: इस पैनल में नोआ अपने परिवार और अन्य जानवरों के साथ पिरामिड की तरह दिखने वाले आर्क के पास है. नोआ देवताओं को भेट चढ़ाते हैं. पैनल के एक हिस्से में नोआ नशे में हैं और अपने बेटों के साथ हैं.
मुंबई के भाऊ दाजी लाड म्यूज़ियम में बाइबिल की कहानियों पर आधारित कलाकृतियां
इमेज कैप्शन, एसाव एंड जेकोब: रेबेका को अपने बेटों एसाव और जेकोब के बीच होने वाले संघर्ष की भविष्यवाणी के बारे में पता चलता है. अंधा आईसेक जेकोब को एसाव समझ कर आशीर्वाद देता है. इसके बाद एसाव को पता चलता है उसको मिलने वाला आशीर्वाद जेकोब को मिल गया है.
मुंबई के भाऊ दाजी लाड म्यूज़ियम में बाइबिल की कहानियों पर आधारित कलाकृतियां
इमेज कैप्शन, सोलोमन या क्वीन ऑफ़ शेबाः इसराइल के राजा सोलोमन फ्लोरेंस केथेड्रल शेबा की महारानी का स्वागत करते हैं. यह घटना देखने आए लोग उपहार लेकर खड़े हैं. यहां बाइबिल के कई नायकों के साथ ही कलाकार की प्रतिमा भी है.
मुंबई के भाऊ दाजी लाड म्यूज़ियम में बाइबिल की कहानियों पर आधारित कलाकृतियां
इमेज कैप्शन, गेट्स ऑफ़ पेरेड़ाईज़ फुल व्यू: यह इंस्टॉलेशन बहुत प्रभावशाली दिखता है. म्यूजियम का माहौल इस इंस्टॉलेशन की वजह से पूरा बदल गया है. रेनेसाँ की सुंदरता सदियों बाद भी अचंभित करती है. इस कृति का मूल ढांचा गिल्ड ऑफ़ डॉम एसोसिएशन, म्यूज़ियम ऑफ़ थे ओपेरा डेल डुओमो में रखा गया है.
मुंबई के भाऊ दाजी लाड म्यूज़ियम में बाइबिल की कहानियों पर आधारित कलाकृतियां
इमेज कैप्शन, ज्यूपिटर: बेनवेनुतो चेलिनी के कांस्य शिल्प ज्यूपिटर की प्रतिकृति भी इस प्रदर्शनी में रखी गई है. मूल कृति फ्लोरेंस के बर्गेल्लो नेशनल म्यूज़ियम में है. ज्यूपिटर रोमन संस्कृति और मिथक में सबसे महत्वपूर्ण ईश्वर माने जाते है.
मुंबई के भाऊ दाजी लाड म्यूज़ियम में बाइबिल की कहानियों पर आधारित कलाकृतियां
इमेज कैप्शन, मरक्युरी: बेनवेनुतो चेलिनी के कांस्य शिल्प मरक्युरी की मूल कृति को मेनरिज़म शैली में बनाया गया है. इस शैली के लिए पहचाने जाने वाले चेलिनी, माइकल एंजेलो के शिष्य थे.
मुंबई के भाऊ दाजी लाड म्यूज़ियम में बाइबिल की कहानियों पर आधारित कलाकृतियां
इमेज कैप्शन, नॉर्थ डोर पैनल्स: गिबेर्ती ने नॉर्थ डोर पैनल्स के लिए नेटिविटी, ट्रांसफिगरेशन और एंट्री इन टु यरुशलम जैसी बाइबल की कहानियों को तराशा है. म्यूजियम में इन कलाकृतियां को भी देखा जा सकता है.