दुनिया पर चढ़ा फ़ुटबॉल का रंग

कराची से लेकर साओ पाओलो तक, हर जगह बस फ़ुटबॉल की ही धूम है. कुछ चुनिंदा तस्वीरें में देखिए विश्व कप की दीवानगी.

फ़ुटबॉल विश्व कप
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान का कराची भले ही हाल में हुई चरमपंथी घटना के कारण अंतरराष्ट्रीय सुर्ख़ियों में आया हो लेकिन शहर का एक हिस्सा ऐसा भी है जिस पर फ़ुटबॉल विश्व कप का रंग चढ़ा हुआ है.
फ़ुटबॉल विश्व कप
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के अमेज़न प्रांत की राजधानी मनोस में अमेज़न वासियों की वेशभूषा में प्रदर्शन करते कलाकार. आज मनोस में ग्रुप डी की दो टीमों इंग्लैंड और इटली के बीच मुक़ाबला होगा.
फ़ुटबॉल विश्व कप
इमेज कैप्शन, साओ पाओलो में ब्राज़ील के रंग में रंगी अपनी चलती-फिरती दुकान के साथ एक फ़ुटबॉल प्रशंसक.
फ़ुटबॉल विश्व कप
इमेज कैप्शन, 2014 फ़ीफ़ा विश्वकप के लोगो से पुते हुए फर्श के नज़दीक बैठी ये युवतियाँ भी फ़ुटबॉल प्रशंसक हैं.
फ़ुटबॉल विश्व कप
इमेज कैप्शन, मैक्सिको के प्रशंसक अपने देश के झंडे के साथ कुछ यूँ तस्वीर खिंचवा रहे हैं.
फ़ुटबॉल विश्व कप
इमेज कैप्शन, रियो डी जेनेरियो की रोसिन्हा बस्ती में एक दुकान पर मैच देखते स्थानीय लोग.
फ़ुटबॉल विश्व कप
इमेज कैप्शन, नीदरलैंड्स बनाम स्पेन के मुक़ाबले के दौरान एक क्लब का हाल कुछ ऐसा था.
फ़ुटबॉल विश्व कप
इमेज कैप्शन, रियो डी जेनेरियो की रोसिन्हा बस्ती 13 जून की रात नीदरलैंड्स और स्पेन के बीच मुक़ाबले के वक़्त कुछ यूं रोशनी में नहाई थी.