नीदरलैंड्स ने लिया हार का बदला

शुक्रवार रात ब्राज़ील में हुए हाईवोल्टेज मैच में नीदरलैंड्स ने पिछले वर्ल्ड चैंपियन स्पेन को 5-1 से करारी शिकस्त दी. देखिए तस्वीरें

वर्ल्ड कप, फ़ुटबॉल, स्पेन, नीदरलैंड्स, हॉलैंड, मैक्सिको, कैमरून, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, विश्वकप फ़ुटबॉल के शुरुआती मैच में शुक्रवार को नीदरलैंड्स की टीम ने पिछली बार के वर्ल्ड चैंपियन स्पेन को 5-1 से करारी मात दे दी.
वर्ल्ड कप, फ़ुटबॉल, स्पेन, नीदरलैंड्स, हॉलैंड, मैक्सिको, कैमरून, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, विश्व कप में अभी तक का सबसे बेहतरीन क्षण तब आया जब मध्यांतर से केवल एक मिनट पहले नीदरलैंड्स के फ़ारवर्ड रॉबिन वान पर्सी ने पेनल्टी एरिया में मिले शानदार क्रास पर हैडर से बॉल को जाल में उलझा दिया और स्पेन के गोलकीपर कैसीलास और तमाम दर्शक आंखें फाड़े देखते रह गए.
वर्ल्ड कप, फ़ुटबॉल, स्पेन, नीदरलैंड्स, हॉलैंड, मैक्सिको, कैमरून, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, स्टेडियम से बाहर जाते समय विश्व चैंपियन टीम के खिलाड़ियों के कंधे पूरी तरह झुके थे. उधर स्टेडियम में नीदरलैंड्स के समर्थक पूरे उत्साह के साथ अपनी टीम का स्वागत कर रहे थे.
वर्ल्ड कप, फ़ुटबॉल, स्पेन, नीदरलैंड्स, हॉलैंड, मैक्सिको, कैमरून, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, एम्सटर्डम में मैच देख रहे दर्शक अपनी टीम की ज़बर्दस्त कामयाबी पर झूम उठे.
वर्ल्ड कप, फ़ुटबॉल, स्पेन, नीदरलैंड्स, हॉलैंड, मैक्सिको, कैमरून, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, मैच के तनाव का असर दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर भी साफ़ नज़र आया, जब खेल के 27वें मिनट में स्पेन के शैबी अलोंसो ने पेनल्टी किक को गोल में बदलकर स्पेन को 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई.
वर्ल्ड कप, फ़ुटबॉल, स्पेन, नीदरलैंड्स, हॉलैंड, मैक्सिको, कैमरून, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, नीदरलैंड्स ने पिछले विश्व कप फाइनल में स्पेन से 1-0 से मिली हार का भरपूर बदला भी ले लिया. नीदरलैंड्स की यह शानदार जीत थी लेकिन स्पेन शायद ही इस हार को याद रखना चाहेगा.
वर्ल्ड कप, फ़ुटबॉल, स्पेन, नीदरलैंड्स, हॉलैंड, मैक्सिको, कैमरून, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि इस विश्व कप में उनकी चुनौती कितनी मज़बूत है. नीदरलैंड्स के लिए अपना 100वां मैच खेल रहे स्नाइडेर के लिए इस बेहतरीन जीत से बढ़कर तोहफ़ा क्या होगा?
वर्ल्ड कप, फ़ुटबॉल, स्पेन, नीदरलैंड्स, हॉलैंड, मैक्सिको, कैमरून, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, मैच देखने के लिए साल्वाडोर का स्टेडियम खचाखच भरा था. जिनमें नीदरलैंड्स की टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए दर्शक तरह तरह के कॉस्ट्यूम पहनकर आए थे.
वर्ल्ड कप, फ़ुटबॉल, स्पेन, नीदरलैंड्स, हॉलैंड, मैक्सिको, कैमरून, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, उधर स्पेन के दर्शकों के माथे पर चिंता की लकीरें थीं. जैसे जैसे खेल आगे बढ़ा यह चिंता बढ़ती गई जो मैच के आखिर तक दुख में बदल गई.
वर्ल्ड कप, फ़ुटबॉल, स्पेन, नीदरलैंड्स, हॉलैंड, मैक्सिको, कैमरून, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों का जोश जितना मैदान पर देखने को मिला उतना ही उनके समर्थक ज़ोरदार शोरशराबा कर उत्साहवर्धन कर रहे थे.
वर्ल्ड कप, फ़ुटबॉल, स्पेन, नीदरलैंड्स, हॉलैंड, मैक्सिको, कैमरून, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, विश्व कप फुटबॉल के दूसरे टूर्नामेंट में मैक्सिको ने कैमरून को 1-0 से पराजित कर दिया. ग्रुप-ए के इस मैच में दोनों टीमों के बीच शुरू से ही काफ़ी संघर्ष देखने को मिला. मैच के दौरान भारी बारिश भी आई, जिसका असर खेल पर पड़ा.