इराक़ः लोगों के सामने घर छोड़ने की मजबूरी

इराक़ के दूसरे सबसे बड़े शहर मूसल पर चरमपंथियों के नियंत्रण के बाद डेढ़ लाख से ज़्यादा लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं. तस्वीरों मे देखिए वहां का हाल.

इराक़, मूसल, चरमपंथियों का नियंत्रण, शहर छोड़ने को मजूबर नागरिक
इमेज कैप्शन, इराक़ के दूसरे सबसे बड़े शहर मूसल पर इस्लामी चरमपंथियों का नियंत्रण हो गया है. इसके बाद लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. मूसल के निवासी अपने परिवार के साथ सुरक्षित स्थानों की तरफ़ जाते हुए.
इराक़, मूसल, चरमपंथियों का नियंत्रण, शहर छोड़ने को मजूबर नागरिक
इमेज कैप्शन, इराक़ के निनवेह प्रांत के कुर्दीश सुरक्षा चौकी पर जाँच के लिए गाड़ियों की लंबी क़तार लगी है और लोग अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं.
इराक़, मूसल, चरमपंथियों का नियंत्रण, शहर छोड़ने को मजूबर नागरिक
इमेज कैप्शन, ख़बरों के मुताबिक़ इराक़ के दूसरे सबसे बड़े शहर मूसल पर चरमपंथी संगठन आईएसआईएस का नियंत्रण होने के कारण क़रीब डेढ़ लाख लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं.
इराक़, मूसल, चरमपंथियों का नियंत्रण, शहर छोड़ने को मजूबर नागरिक
इमेज कैप्शन, समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ चरमपंथियों ने सुरक्षा बलों को भगा दिया और प्रांतीय सरकार के मुख्यालय पर क़ब्ज़ा कर लिया है.
इराक़, बग़दाद, आपातकाल
इमेज कैप्शन, देश में सरकार द्वारा आपातकाल घोषित करने की माँग के बाद इराक़ पुलिस का एक जवान राजधानी बग़दाद में नाके के समीप सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभालते हुए.
इराक़, आपातकाल, मूसल
इमेज कैप्शन, कुर्दीस्तान क्षेत्र के समीप अरबिल के बाहरी क्षेत्र में एक व्यक्ति फ़ोन पर बात करते हुए. संयुक्त राष्ट्र महासचिन बान की मून के एक प्रवक्ता ने इराक़ के हालात पर चिंता जताई है.
इराक़, आपातकाल, मूसल
इमेज कैप्शन, चरमपंथियों के नियंत्रण के बाद लोगों के मूसल से सुरक्षित स्थानों की तरफ़ जाने का सिलसिला जारी है. कुर्दीस्तान सीमा के समीप नाके पर छोटे बच्चे के साथ इंतज़ार करती महिलाएं.
इराक़, राजधानी बग़दाद
इमेज कैप्शन, इराक़ की राजधानी बग़दात में नाके से गुज़रने वाले लोगों की जाँच करता पुलिस का एक जवान. इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी ने देश में आपातकाल लागू करने की माँग की थी.
इराक़, मूसल पर चरमपंथियों का कब्ज़ा, अपना घऱ छोड़ने को मजबूर
इमेज कैप्शन, कुर्दीस्तान के प्रधानमंत्री नचोरविन बारज़ानी ने एक बयान जारी कर संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी संस्था से सहयोग की अपील की है.