किताब में समाए अभिनय सम्राट

मुंबई में अभिनेता दिलीप कुमार की आत्मकथा पर आधारित किताब का लोकार्पण हुआ. इस मौक़े पर अमिताभ बच्चन और आमिर ख़ान समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थीं. देखिए तस्वीरें.

वैजयंती माला, दिलीप कुमार, सायरा बानो
इमेज कैप्शन, मुंबई में अभिनेता दिलीप कुमार की आत्मकथा के लोकार्पण पर एक बड़े समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शरीक हुईं. तस्वीर में दिलीप कुमार अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ नज़र आ रहे हैं. और उनके साथ बैठी हैं अभिनेत्री वैजयंती माला. वैजयंती माला और दिलीप कुमार ने 'नया दौर', 'मधुमती' और 'लीडर' समेत कई फ़िल्मों में काम किया. (सभी तस्वीरें: कबीर एम अली)
डॉ. श्रीराम नेने, माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा और जावेद अख़्तर
इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने, माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा और जावेद अख़्तर भी तशरीफ़ लाए.
आमिर ख़ान, किरण राव, आमिर की मां
इमेज कैप्शन, आमिर ख़ान अपनी पत्नी किरण राव और मां के साथ समारोह में आए.
दिलीप कुमार, सायरा बानो
इमेज कैप्शन, दिलीप कुमार के बाल संवारतीं सायरा बानो. दिलीप कुमार पर ये किताब उनसे बातचीत और इंटरव्यू के आधार पर प्रख्यात लेखक उदय तारा नायर ने लिखी. किताब का शीर्षक है 'सब्सटेंस एंड द शैडो'.
संजय ख़ान, और उनकी पत्नी ज़रीन ख़ान के साथ धर्मेंद्र
इमेज कैप्शन, समारोह में मौजूद अभिनेता संजय ख़ान और उनकी पत्नी ज़रीन ख़ान के साथ धर्मेंद्र.
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, 'जय' और 'वीरू' साथ-साथ. रील लाइफ़ और रियल लाइफ़ के दोस्त धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन भी समारोह में मौजूद रहे.
दिलीप कुमार की किताब लॉन्च
इमेज कैप्शन, दिलीप कुमार की किताब का लोकार्पण किया अभिनेता आमिर ख़ान और अमिताभ बच्चन ने. अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार के ज़बरदस्त प्रशंसक हैं. दोनों ने साथ में सिर्फ़ एक फ़िल्म, 'शक्ति' में काम किया.
दिलीप कुमार का किताब लॉन्च
इमेज कैप्शन, स्टेज पर मौजूद प्रख्यात पटकथा लेखक सलीम, दिलीप कुमार से गुफ़्तगू करते हुए.