खिलौने जो बताते हैं फ़ुटबॉल का इतिहास

फ़ुटबॉल के दीवाने कलाकार टेरी ली ने फ़ुटबॉल विश्व कप के इतिहास के कुछ ख़ास क्षणों को बनाया अपनी कला का विषय.

जेरार्ड पिक, टेरी ली/कैटर्स न्यूज़ एजेंसी
इमेज कैप्शन, फ़ुटबॉल के दीवाने टेरी ली ने खेल से जुड़े ख़ास दृश्यों का मिनिएचर बनाया है. तस्वीर में स्पेन के गेरार्ड पिक़्वे 2010 की विश्व कप ट्राफी लिए हुए.
रेने हिगुइता का स्कॉर्पियन किक
इमेज कैप्शन, कोलंबिया के गोलची रेने हिगुइता का प्रसिद्ध 'स्कॉर्पियन किक' पोज़.
नाइजेल डी जॉन्ग ज़ाबी एलोंसो के ख़िलाफ़ चेस्ट किक का प्रयोग करते हुए, विश्व कप 2010
इमेज कैप्शन, 2010 के विश्व कप का फ़ाइनल नीदरलैंड्स और स्पेन के बीच हुआ था. नाइजल डी जॉन्ग ने स्पेन के खिलाड़ी जाबी एलोंसो के ख़िलाफ़ चेस्ट किक का प्रयोग किया जिसके लिए उन्हें पीला कार्ड दिखाया गया था. मैच के उद्घोषकों ने इसे 'कराटे किक' कहा था.
ज़िनेदिन ज़िदान का हेड बट, 2006 का विश्व कप
इमेज कैप्शन, टेरी ली ने इस खेल के ऐतिहासिक क्षणों को दर्ज करने की कोशिश की है. इस मिनिएचर में फ्रांस के ज़िनेदिन ज़िदान को 2006 के विश्व कप में सिर से विपक्षी खिलाड़ी को टक्कर मारते हुए दिखाया गया है. 2006 का फ़ाइनल इटली और फ्रांस के बीच हुआ था.
मैराडोना हैंड ऑफ गॉड, 1986 का विश्व कप
इमेज कैप्शन, फ़ुटबॉल विश्व कप के सबसे कुख्यात लम्हों में से एक है अर्जेंटिना के खिलाडी़ डियागो माराडोना का 1986 के विश्व कप में गोल करने के लिए अपने हाथ का प्रयोग करना.
डेविड बेकहम को अर्जेंटिना के ख़िलाफ़ रेड कार्ड दिखाकर बाहर किया गया, 1998 का विश्व कप
इमेज कैप्शन, 1998 के विश्व कप में इंग्लैंड के डेविड बेकहम को अर्जेंटिना के खिलाड़ी को किक मारने के कारण लाल कार्ड दिखाकर मैच से बाहर कर दिया गया.
रोजर मिल्ला डांस, 1990 विश्व कप
इमेज कैप्शन, कैमरून के मशहूर खिलाड़ी रोजर मिल्ला ख़ुशी मनाते हुए. रोज़र में 1990 के विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया था. इस वर्ष कैमरून फ़ुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया था.
1966 का विश्व कप, इंग्लैंड की विजेता टीम
इमेज कैप्शन, 30 जुलाई, 1966 इंग्लैंड के सभी फ़ुटबॉल प्रेमियों के लिए एक यादगार दिन है. तमाम उतार-चढ़ाव, विवादों और उलटफेर के बाद इसी दिन इंग्लैंड ने विश्व कप जीता था.
पेले और बॉबी मूर, ब्राज़ील, इंग्लैंड, 1970 का विश्व कप
इमेज कैप्शन, 1970 के विश्व कप में ब्राज़ील ने इंग्लैंड को 1-0 से हरा दिया था. मैच के बाद ब्राज़ील के महान खिलाड़ी पेले ने इंग्लैंड के बॉबी मूर को गले लगाया. यह पल खेल इतिहास के सबसे गौरवशाली क्षणों में एक था.
1970 का विश्व कप का जश्न मनाते हुए,
इमेज कैप्शन, 1970 का विश्व कप जीत कर ब्राज़ील तीसरी बार विजेता बना था. इस साल फ़ाइनल में ब्राज़ील ने इटली को 4-1 से हराया था. मैच जीतने के बार पेले ने कुछ इसी अंदाज़ में अपनी ख़ुशी व्यक्त की थी.