कराची फिर निशाने पर

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में हवाई अड्डे के नज़दीक एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स प्रशिक्षण केंद्र पर हमला हुआ. तस्वीरों में देखिए हमले के बाद का हाल.

पाकिस्तान, कराची, हवाई अड्डे के समीप, एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स के प्रशिक्षण केंद्र
इमेज कैप्शन, मंगलवार को पाकिस्तान में कराची हवाई अड्डे के निकट स्थित एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स के प्रशिक्षण केंद्र पर हथियार बंद लोगों ने हमला किया. प्रशिक्षण केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी.
एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स के प्रशिक्षण केंद्र पर हमला, कराची, पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, हमला होने के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद हमलावर रिहायशी इलाकों की तरफ़ भाग गए. सुरक्षा बल हमलावरों को तलाश रहे हैं.
पाकिस्तान, कराची, हवाई अड्डे के समीप, एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स के प्रशिक्षण केंद्र
इमेज कैप्शन, प्रशिक्षण केंद्र पर हमले की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी घटनास्थल की ओर जाते हुए.
एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स के प्रशिक्षण केंद्र पर हमला, कराची, पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, जिस प्रशिक्षण केंद्र पर हमला हुआ, वो कराची हवाई अड्डे से क़रीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स के प्रशिक्षण केंद्र पर हमला, कराची, पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, हमले के बाद एक सुरक्षाकर्मी को अस्पताल ले जाती एंबुलेंस.
एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स के प्रशिक्षण केंद्र पर हमला, कराची, पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, ये 48 घंटों के भीतर कराची एयरपोर्ट पर दूसरा हमला है. इससे पहले रविवार रात एयरपोर्ट टर्मिनल पर हुए हमले में लगभग 30 लोग मारे गए.
कराची, जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
इमेज कैप्शन, रविवार को कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी कर दी गई है. हवाई अड्डे के सामने अब भी टैंक देखे जा सकते हैं.