लंदन में पाकिस्तानी फ़ैशन

लंदन में हुए पाकिस्तान फ़ैशन वीक में शादी के परिधान का बोलबाला रहा. ब्रिटेन में पाकिस्तानी शादी के परिधानों का वार्षिक बाजार 50 करोड़ पाउंड से अधिक का है.

पाकिस्तान फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, छठे पाकिस्तान फैशन वीक में 30 से अधिक डिज़ाइनरों ने हिस्सा लिया है.
पाकिस्तान फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, तीन दिन ज़ारी रहने वाले इस शो में लगभग तीन हज़ार लोगों ने भाग लिया.
पाकिस्तान फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, शो में विशेष रूप से ब्राइडल क्लाइंट पर ध्यान केंद्रित था यानी उनपर जो शादी के परिधानों में दिलचस्पी रखते हैं. ब्रिटेन में पाकिस्तानी शादी के परिधानों का वार्षिक बाजार 50 करोड़ पाउंड से अधिक का है.
पाकिस्तान फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, शो के बाद विभिन्न डिज़ाइनरों ने अपनी दुकानें सजाईं, जिसमें लोगों की बड़ी संख्या ने परिधान ख़रीदे.
पाकिस्तान फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, शो में परिधान के अलावा शादी के आभूषणों की भी प्रदर्शनी लगाई गई.
पाकिस्तान फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी डिज़ाइनरों के डिज़ाइन किए गए परिधान ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तानियों में भी लोकप्रिय हो रहे हैं.
पाकिस्तान फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, इस साल होने वाले शो में पहले की तुलना में पुरुषों के कपड़ों की संख्या अधिक थी.
पाकिस्तान फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, 'पाकिस्तान फैशन वीक' ब्रिटेन में पाकिस्तानी डिज़ाइनरों के लिए होने वाला एकमात्र शो है. शो में पाकिस्तान के अग्रणी डिज़ाइनरों में राणा नोमानी, लाजूनती, ज़ैनब छोटानी, जहीर अब्बास और मोअज़्ज़म अब्बासी शामिल थे.
पाकिस्तान फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, शो में न केवल ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तानी आए बल्कि ब्रिटिश नागरिक भी शामिल हुए.
पाकिस्तान फ़ैशन वीक
इमेज कैप्शन, शो के आयोजक अदनान अंसारी का कहना है कि उन्होंने ब्रिटेन फैशन बाजार में पाकिस्तानी डिज़ाइनरों की कमी देखने के बाद इस शो के आयोजन का फैसला किया.