त्रिनिदाद में गंगा धारा पर्व की धूम

त्रिनिदाद दुनिया के उन देशों में है जहां भारत की परंपरा और रिवाज की छाप नज़र आती है. कुछ तस्वीरें वहां मनाए गए गंगा धारा पर्व की.

त्रिनिदाद में गंगा धारा पर्व
इमेज कैप्शन, त्रिनिदाद में गंगा नदी भले ही न हो लेकिन भारतीय मूल के लोग वहां गंगा धारा पर्व मनाते हैं. वहां मैरियाने नदी में गंगा धारा पर्व मनाते हुए हिन्दू श्रद्धालु. माना जाता है कि यह पर्व नदी पूजन का सबसे पुराना त्योहार है. स्थानीय मान्यता है कि इसी दिन गंगा नदी स्वर्ग से धरती पर आईं थीं.
त्रिनिदाद में गंगा धारा पर्व
इमेज कैप्शन, इस दिन देश-विदेश से हिन्दू श्रद्धालु यहाँ पर एकत्रित होते हैं. पर्व के दिन गंगा की मूर्ति की फल-फूल एवं मिष्ठान इत्यादि से पूजा की जाती है.
त्रिनिदाद में गंगा धारा पर्व
इमेज कैप्शन, त्रिनिदाद में तक़रीबन 23 प्रतिशत जनसंख्या दक्षिण एशियाई मूल की है और इनमें हिन्दूओं की संख्या काफ़ी बड़ी है.
त्रिनिदाद में गंगा धारा पर्व
इमेज कैप्शन, कई दशकों पहले यहाँ आकर बस गए हिन्दू सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से अब भी अपनी पुरानी परंपराओं से जुड़े हुए हैं. इस श्रद्धालु ने अपनी जीभ पर कपूर जला रखा है.
त्रिनिदाद में गंगा धारा पर्व
इमेज कैप्शन, तस्वीर में दिख रहे पंडित ने अपने सिर पर गंगा देवी की मूर्ति रखी हुई है जिसे वो नदी में विसर्जित करेंगे.
त्रिनिदाद में गंगा धारा पर्व
इमेज कैप्शन, त्रिनिदाद का मूल नाम एरोवाक है. स्पेन के खोजी नाविक क्रिस्टोफ़र कोलंबस ने इसे 'आईलैंड ऑफ़ द ट्रिनिटी' ( त्रिनिदाद) पुकारा.
त्रिनिदाद में गंगा धारा पर्व
इमेज कैप्शन, स्थानीय मान्यता के अनुसार एक श्रद्धालु दूसरे को रस्सी से बाँध कर नदी की धारा में घसीट रहा है.
त्रिनिदाद में गंगा धारा पर्व
इमेज कैप्शन, त्रिनिदाद में रहने वाले हिन्दुओं की भाषा दक्षिण एशियाई भाषाओं और स्थानीय भाषाओं के मेल से बनी है.
त्रिनिदाद में गंगा धारा पर्व
इमेज कैप्शन, इस अवसर पर नदी में दीपक के अंदर कपूर जलाकर प्रवाहित किया जाता है. श्रद्धालू दुग्धाभिषेक भी करते हैं.