कराची हवाई अड्डे पर हमले की तस्वीरें

कराची हवाई अड्डे पर हुआ चरमपंथी हमला लगभग पूरी रात जारी रहा. उड़ानों के रूट भी बदले गए. देखें वहां की कुछ तस्वीरें.

कराची हवाई अड्डा
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के शहर कराची के क़ायदे आज़म जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार की रात चरमपंथियों ने हमला किया.
पाकिस्तान सेना, कराची हवाई अड्डा
इमेज कैप्शन, सैनिक हवाई अड्डे की तरफ़ चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान में हिस्सा लेने के लिए जाते हुए.
कराची हवाई अड्डा
इमेज कैप्शन, कराची के एसएसपी मलेर ख़ान अनवार का कहना है कि पांच से छह बंदूकधारियों ने पुराने टर्मिनल से एयरपोर्ट में प्रवेश किया और इस दौरान उन्होंने हथगोले भी फेंके.
आठ जून की रात में भारी हथियारों से लैस चरमपंथियों ने कराची हवाई अड्डे पर हमला कर दिया था. फ़ौज ने बख़्तरबंद गाड़ियों का इस्तेमाल किया.
इमेज कैप्शन, आठ जून की रात में भारी हथियारों से लैस चरमपंथियों ने कराची हवाई अड्डे पर हमला कर दिया था. फ़ौज ने बख़्तरबंद गाड़ियों का इस्तेमाल किया.
कराची हवाई अड्डा
इमेज कैप्शन, पुलिस ने जिन्ना टर्मिनल से एक संदिग्ध आदमी को हिरासत में लिया है.
कराची हवाई अड्डा
इमेज कैप्शन, चरमपंथियों के हमले में एयरपोर्ट सुरक्षा बल के कुछ अधिकारी मारे गए हैं.
कराची हवाई अड्डा
इमेज कैप्शन, सेना के अनुसार जहाजों में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.
कराची हवाई अड्डा
इमेज कैप्शन, चरमपंथियों और जवानों के बीच मुठभेड़ के मद्देनज़र कई उड़ानों का रास्ता बदल दिया गया.
कराची हवाई अड्डा
इमेज कैप्शन, इस इलाक़े में रात भर गोलियां चलने की आवाज़ें आती रहीं
कराची हवाई अड्डे की ओर जाती सेना
इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी रेंजर्स के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि अभियान पूरा हो गया है.