खिलौनों का एक अलग ही अंदाज़

अमरीकी कलाकार जैसन फ्रीनी ने बच्चों के लोकप्रिय खिलौनों को दिया है बिल्कुल नया रूप. उन्होंने हर खिलौने के शरीर की आंतरिक संरचना और कंकाल का शिल्प बनाया है.

जैसन फ्रीनी की कलाकारी
इमेज कैप्शन, अमरीकी कलाकार जैसन फ्रीनी ने पिछले कुछ सालों में बच्चों के बीच सबसे ज़्यादा लोकप्रिय खि़लौनों जैसे, बार्बी, सुपर मैरियो, हैल्लो किटी या मिकी माउस इत्यादि को अपनी शिल्प कला का विषय बनाया. (सभी तस्वीरें - जैसन फ्रीनी)
जैसन फ्रीनी की कलाकारी
इमेज कैप्शन, फ्रीनी ने अपने मूर्तियां बनाने के लिए उन वास्तविक चरित्रों का प्रयोग किया जो आमतौर पर दुकानों में मिल जाते हैं.
जैसन फ्रीनी की कलाकारी
इमेज कैप्शन, उन्होंने इन खिलौनों को एक ख़ास तरीके से आधा काटा. उसके बाद उन्होंने उनके आधे हिस्से के आंतरिक अंगों एवं कंकाल को बनाया.
जैसन फ्रीनी की कलाकारी
इमेज कैप्शन, उन्होंने इन खिलौनों के जाने-पहचाने बाहरी हिस्से के साथ आंखों से ओझल रहने वाले उनके आंतरिक अंगो को जोड़ दिया.
जैसन फ्रीनी की कलाकारी
इमेज कैप्शन, फ्रीनी ने शुरुआत रेखाचित्र बनाने से की. उन्हें इन्हें पूरा करने में तक़रीबन पाँच साल लगे.
जैसन फ्रीनी की कलाकारी
इमेज कैप्शन, फ्रेनी कहते हैं, "मुझे मनुष्य की आंतरिक संरचना की जटिलता बहुत पसंद आती है, हालांकि मैंने चिकित्सा विज्ञान या वैसी कोई दूसरी पढ़ाई नहीं की है. मैंने सारी चीज़ें किताबों और इंटरनेट से जानीं."
जैसन फ्रीनी की कलाकारी
इमेज कैप्शन, फ्रीनी ने बताया कि उन्हें हर शिल्प पर काफ़ी समय ख़र्च करना पड़ा क्योंकि इन्हें बनाने के लिए वो जिस ख़ास तरह के पदार्थ का प्रयोग कर रहे थे वो बहुत ज़ल्दी सूख जाता है.
जैसन फ्रीनी की कलाकारी
इमेज कैप्शन, रंगरोगन किए जाने से पहले जैसन फ्रीनी की एक शिल्पकृति.
जैसन फ्रीनी की कलाकारी
इमेज कैप्शन, फ्रीनी एक समय में चार-पाँच कलाकृतियों पर काम करते हैं. उनके शिल्प को मिल रही सराहना को वो सुखद और आश्चर्यजनक मानते हैं.
जैसन फ्रीनी की कलाकारी
इमेज कैप्शन, फ्रीनी ने हर शिल्प की आंतरिक संरचना को हाथों से बनाया है. उन्होंने इसके लिए किसी तरह के सांचे का प्रयोग नहीं किया.
जैसन फ्रीनी की कलाकारी
इमेज कैप्शन, कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलेस में स्थित 101 एग्ज़ीबिट गैलरी में उनकी शिल्पकृतियों की पहली प्रदर्शनी लगाई है.
जैसन फ्रीनी की कलाकारी
इमेज कैप्शन, इन कलाकृतियों की क़ीमत के बारे में फ्रीनी कहते हैं कि यह इस बात पर निर्भर करती है कि किस चरित्र का शिल्प है और वह कितना जटिल है.
जैसन फ्रीनी की कलाकारी
इमेज कैप्शन, हालांकि उन्होंने लोकप्रिय चरित्रों का प्रयोग किया है लेकिन चूँकि उन्होंने उनका नया रूप दिया है इसलिए इन्हें मौलिक कृति माना जाएगा.