ट्रेन ड्राइवर बनना चाहता था: राज कपूर
हिंदी सिनेमा के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर बचपन में अभिनेता नहीं बल्कि ट्रेन ड्राइवर बनना चाहते थे. ख़ुद राज कपूर ने ये बात बीबीसी को बताई थी.
साल 1974 में बीबीसी के कैलाश बधवार से हुई इस ख़ास बातचीत में राज कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर और निजी जीवन के बारे में और भी कई दिलचस्प बातें की थीं.
14 दिसंबर 2014 को उनके 90वें जन्मदिन पर पेश है बीबीसी के ख़ज़ाने से ये ख़ास बातचीत.