किसने की किससे कानाफूसी

किन हिरोइनों ने की फ़िल्म हमशकल्स के लॉन्च पर आपस में कानाफूसी. 'नो टोबैको डे' पर कौन सा हीरो और कौन से क्रिकेट स्टार नज़र आए एक संग, साथ ही आलिया और परिणीति का अलग अंदाज़.

परिणीति चोपड़ा, फ़िल्म स्टार
इमेज कैप्शन, फ़िल्म स्टार परिणीति चोपड़ा एक फ़ैशन स्टोर के उद्घाटन के मौके पर कुछ इस तरह नज़र आईं. परिणीति 'इश्कजादे', 'शुद्ध देशी रोमांस' और 'लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल' जैसी फ़िल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं.
विवेक ओबराय
इमेज कैप्शन, अभिनेता विवेस ओबराय 'नो टोबैको डे' पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुँचे. विवेक लंबे समय से एक सोलो हिट के लिए तरस रहे हैं. हालांकि पिछले साल क्रिश-3 में उन्हें बेस्ट विलेन के फ़िल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.
ईशा गुप्ता, तमन्ना
इमेज कैप्शन, फ़िल्म स्टार ईशा गुप्ता और तमन्ना आपस में गुफ्तगु करती नज़र आईं फ़िल्म हमशकल्स के लॉन्च के मौके पर.
सैफ अली ख़ान, राम कपूर, रीतेश देशमुख, तमन्ना, ईशा गुप्ता
इमेज कैप्शन, 'हमशकल्स' के लॉन्च के अवसर पर ही ये सितारे भी नज़र आए. सैफ अली ख़ान, राम कपूर, रीतेश देशमुख, तमन्ना, ईशा गुप्ता इत्यादि फिल्म में रोल कर रहे हैं. फ़िल्म का निर्देशन किया है साजिद ख़ान ने.
अर्जुन कपूर
इमेज कैप्शन, फ़ैशन स्टोर के उद्घाटन के मौक पर पहुँचे अभिनेता अर्जुन कपूर. अर्जून कपूर मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर के बेटे हैं. अर्जुन ने साल 2012 में फ़िल्म 'इशकजादे' से अपने फिल्मी पारी की शुरुआत की थी.
आलिया भट्ट
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री आलिया भट्ट. आलिया भट्ट प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की बेटी और अभिनेत्री और निर्माता-निर्देशक पूजा भट्ट की बहन हैं. 2012 में 'स्टूडेंट्स ऑफ दी ईयर' से करियर की शुरुआत करने वाली आलिया की अभी तक तीनों फ़िल्में हिट रही हैं.
पामेला चोपड़ा, रानी मुखर्जी
इमेज कैप्शन, तस्वीर में दिख रही हैं रानी मुखर्जी अपनी सास पामेला चोपड़ा के साथ. रानी ने आदित्य चोपड़ा से इस साल शादी की. हालांकि दोनों के संबंधों की ख़बरें पिछले कई सालों से मीडिया में आती रही थीं.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे.
इमेज कैप्शन, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे. टीवी से बड़े पर्दे पर सुशांत फ़िल्म 'काई पो चे' से आए और छाए. उनकी पहली फ़िल्म सफल रही और दूसरी फ़िल्म 'शुद्ध देशी रोमांस' भी. वहीं अंकिता लोखंडे हिट टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में नज़र आती हैं.
विवेक ओबराय, विनोद कांबली
इमेज कैप्शन, 'नो टोबैको डे' पर विवेक ओबराय के साथ पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विनोद कांबली ने भी शिरकत की. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कांबली विभिन्न टीवी चैनलों पर क्रिकेट विश्लेषक की भूमिका में खूब नज़र आते हैं.