एक पैर से हिफ़ाज़त

क्या फ़ुटबॉल जैसा खेल बैसाखी के सहारे खेला जा सकता है. ब्राज़ील के गोलकीपर अलेक्सांद्रे तोलेदो को देखकर आपको यक़ीन करना ही पड़ेगा. ये तस्वीरें उनके इसी जज़्बे को उजागर करती हैं.

गोलकीपर, अलेक्सांद्रे तोलेदो, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, ये हैं ब्राज़ील के मोलेक ट्रैवेसो सॉकर क्लब के गोलकीपर अलेक्सांद्रे तोलेदो. तोलेदो एक पेशेवर फ़ुटबॉलर हुआ करते थे. मगर 1996 में एक मोटरबाइक दुर्घटना के बाद तोलेदो को अपनी बांयी टांग गंवानी पड़ी. तोलेदो ने मगर हार नहीं मानी.
गोलकीपर, अलेक्सांद्रे तोलेदो, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, चोट से उबरने के बाद तोलेदो ने अपने दोस्तों के साथ फिर से फ़ुटबॉल खेलनी शुरू की. शुरू में उनके लिए यह काफ़ी मुश्किल साबित हुआ क्योंकि फ़ुटबॉल जैसा खेल जिसमें सब कुछ आपके पैरों पर निर्भर करता है. ऐसे में एक पैर के सहारे वो कितनी देर तक टिक पाते. मगर धीरे-धीरे वो मैदान में फिर से जमने लगे.
गोलकीपर, अलेक्सांद्रे तोलेदो, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, अलेक्सांद्रे तोलेदो ने गोलकीपर की ज़िम्मेदारी उठानी शुरू की. कम से कम इसके बहाने उन्हें कुछ कम दौड़ना पड़ता था और फिर यह काम वो आसानी से कर सकते थे. मोलेक ट्रैवेसो एमेच्योर सॉकर क्लब ने उन्हें गोलकीपर की ज़िम्मेदारी दे दी. उनका चार साल का बेटा गू भी फ़ुटबॉल प्रेमी है और अपने पिता के साथ कभी-कभी मैदान पर मौजूद रहता है.
गोलकीपर, अलेक्सांद्रे तोलेदो, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, हादसे के 18 साल बाद और एक पैर के सहारे भी वह अपने प्रशंसकों को चौंकाने का माद्दा रखते हैं.
गोलकीपर, अलेक्सांद्रे तोलेदो, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के शहर साओ पाओलो में हाल ही में एक दोस्ताना मैच के दौरान उन्होंने एक बार फिर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया.
गोलकीपर, अलेक्सांद्रे तोलेदो, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, अलेक्सांद्रे तोलेदो ने आई दो सापे क्लब के ख़िलाफ़ खेले गए मैच के बाद अपने बेटे गू के साथ कुछ देर मैदान पर फ़ुटबॉल खेली.
गोलकीपर, अलेक्सांद्रे तोलेदो, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, उनका बेटा भी तोलेदो की तरह प्रतिभाशाली है. पिता तोलेदो उसे भविष्य में एक क्षमतावान फ़ुटबॉलर की तरह देखने की तमन्ना रखते हैं.
गोलकीपर, अलेक्सांद्रे तोलेदो, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, नन्हे गू के जूते के फ़ीते बांधते हुए अलेक्सांद्रे तोलेदो. ब्राज़ील में फ़ुटबॉल के लिए प्रेम उसी तरह है जिस तरह भारत में क्रिकेट के लिए. बड़ी तादाद में बच्चे फ़ुटबॉल को अपना करियर बनाने की चाहत रखते हैं. तोलेदो भी चाहते हैं कि उनका बेटा इस लीग का हिस्सा बने.
गोलकीपर, अलेक्सांद्रे तोलेदो, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, मोटरबाइक हादसे में अलेक्सांद्रे तोलेदो को बाएं पैर में जब चोट लगी थी तो उन्हें इस बात का अंदेशा नहीं था कि यह इतना ख़तरनाक साबित होगा कि उनका पैर काटना पड़ेगा. मगर उनकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों को हादसे के अगले साल यह ऑपरेशन करना पड़ा.
गोलकीपर, अलेक्सांद्रे तोलेदो, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, अलेक्सांद्रे तोलेदो अपनी टीम में अलग ही दिखाई पड़ते हैं. उनकी टीम को यक़ीन है कि जब तक तोलेदो हैं, उनके विरोधी उन पर हावी नहीं हो सकते.
गोलकीपर, अलेक्सांद्रे तोलेदो, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, 36 साल के तोलेदो साओ पाओलो में जारदीम रेगिना पिरिटुबा क्लब के ख़िलाफ़ हुए एक मैच के दौरान गोल बचाने के लिए एक शॉट रोकते दिखाई पड़ रहे हैं.
गोलकीपर, अलेक्सांद्रे तोलेदो, ब्राज़ील
इमेज कैप्शन, बैसाखियां आज अलेक्सांद्रे तोलेदो की किस्मत बन चुकी हैं, जिनसे उन्हें शायद निजात न मिल पाए, मगर उनकी निगेहबानी में एक पूरी टीम होती है, जिसे अपने गोलकीपर पर उतना ही भरोसा है जितना अपने कप्तान पर.