तस्वीरः सांप के भेष में यह कौन है

इन तस्वीरों को आप चाहे जितने ध्यान से देख लें, आपको लगेगा कि ये जीव सांप है, लेकिन ऐसा है नहीं.

तस्वीरः सांप जैसी दिखने वाली इल्ली, तस्वीर डेनियल जैनज़ेन
इमेज कैप्शन, यह देखने में सांप जैसी दिखती है लेकिन ऐसा है नहीं. कोस्टा रिका में पायी जाने वाली इल्ली बहुत चालाकी से साँप का भेष बदल लेती है.
तस्वीरः सांप जैसी दिखने वाली इल्ली, तस्वीर डेनियल जैनज़ेन
इमेज कैप्शन, पेनिसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर डेनियल जैनज़ेन ने मध्य अमरीका में इल्लियों पर काम करते हुए ये तस्वीरें लीं.
तस्वीरः सांप जैसी दिखने वाली इल्ली, तस्वीर डेनियल जैनज़ेन
इमेज कैप्शन, वो कहते हैं, "आम आदमी के लिए यह अजीब और डरावाना लग सकता है लेकिन मेरे लिए यह रोजमर्रा की बात है."
तस्वीरः सांप जैसी दिखने वाली इल्ली, तस्वीर डेनियल जैनज़ेन
इमेज कैप्शन, प्रोफ़ेसर डेनियल कोस्टा रिका में 1978 से ही इल्लियों पर शोध कर रहे हैं. वो बताते हैं कि कोस्टा रिका में पाई जानी वाली हर इल्ली किसी ने किसी और तरह की दिखती है.
तस्वीरः इल्ली जैसा दिखने वाला कठफोड़वा, तस्वीर डेनियल जैनज़ेन
इमेज कैप्शन, वो कहते हैं इसकी भेष बदलने की क्षमता अतुलनीय है. कोई जानवर कोई और रूप तभी ग्रहण करता है जब उसे भूख मिटाने या जान बचाने की जरूरत होती है.
तस्वीरः सांप जैसी दिखने वाली इल्ली, तस्वीर डेनियल जैनज़ेन
इमेज कैप्शन, एक जहरीले और ख़तरनाक जीव जैसा भेष धरने के लिए यह इल्ली अपने शरीर के आख़िरी हिस्से को फैला लेती है.
तस्वीरः सांप जैसी दिखने वाली इल्ली, तस्वीर डेनियल जैनज़ेन
इमेज कैप्शन, प्रोफ़ेसर जैनज़ेन हर साल कुछ समय कोस्टा रिका के जंगलों में बिताते हैं.
तस्वीरः सांप जैसी दिखने वाली इल्ली, तस्वीर डेनियल जैनज़ेन
इमेज कैप्शन, वे कहते हैं कि इन सालों में तरह तरह के विचित्र जीवों को देखा है और उनकी तस्वीर ली है इसिलए मैं हैरान नहीं होता. लेकिन ये हमेशा मुझे रुचिकर लगते हैं.