तस्वीरों में: नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण

सोमवार को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन प्रांगण में भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने ली शपथ. तस्वीरों में देखिए, इस कार्यक्रम के कुछ ख़ास लम्हे.

मोदी का शपथ ग्रहण समारोह
इमेज कैप्शन, नरेंद्र दामोदर दास मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन के प्रागंण में ज़बर्दस्त इंतज़ाम किए गए थे. समारोह में लगभग 4,000 देसी-विदेशी मेहमानों को आमंत्रित किया गया था.
मोदी का शपथ ग्रहण समारोह
इमेज कैप्शन, परम्परा के मुताबिक़ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शपथ लेने के लिए सबसे पहले नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया.
मोदी का शपथ ग्रहण समारोह
इमेज कैप्शन, शपथ ग्रहण करने के बाद आधिकारित तौर पर शपथ-पत्र पर दस्तख़त करते नरेंद्र मोदी.
मोदी का शपथ ग्रहण समारोह
इमेज कैप्शन, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के ठीक बाद शपथ ली.
मोदी का शपथ ग्रहण समारोह
इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी अपनी टीम के साथ. उनके साथ 44 अन्य मंत्रियों ने शपथ ली है.
मोदी का शपथ ग्रहण समारोह
इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति भवन को इस मौके के लिए ख़ास तरह से सजाया गया था.
नरेंद्र मोदी की माँ और परिवार को सदस्य
इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी की माँ और परिवार के सदस्य घर पर टीवी पर शपथ ग्रहण समारोह देखते हुए. उनकी माँ का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वो दिल्ली शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा सकीं.
मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री
इमेज कैप्शन, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शपथ ग्रहण में जाते हुए. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक लगातार दस साल तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.
सोनिया गांधी, राहुल गांधी
इमेज कैप्शन, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह में पहुँचे. 16वीं लोकसभा में कांग्रेस पार्टी को क़रारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
मोदी का शपथ ग्रहण समारोह
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ भी नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सार्क देशों के अन्य नेताओं के साथ मौजूद थे.
सलमान ख़ान
इमेज कैप्शन, फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में पहुँचे. सलमान ख़ान इससे पहले नरेंद्र मोदी के संग पतंगबाज़ी करने के कारण मीडिया की सुर्खियों में आए थे.
पुनम ढिल्लन
इमेज कैप्शन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले फ़िल्मी सितारों में पूनम ढिल्लन भी शामिल रहीं.