आपने मोर तो देखे होंगे लेकिन क्या कभी सफ़ेद मोर को झूमते देखा है. नहीं तो यहां देखें.
इमेज कैप्शन, जापान में टोक्यो के उपनगरीय क्षेत्र योकोहामा के नोगेयामा चिड़ियाघर में सफ़ेद मोर को देखते दर्शक.
इमेज कैप्शन, प्रजनन के मौसम में मोर अपने ख़ूबसूरत पंखों को उठाकर मोरनी को आकर्षित करते हैं. इनमें चयनात्मक आधार पर प्रजनन का रुझान देखा जाता है.
इमेज कैप्शन, सफ़ेद मोर वास्तव में श्वेत वर्ण वाले पक्षी नहीं होते बल्कि कुछ आनुवांशिक परिवर्तन की वजह से उनके पंखों में रंग की कमी हो जाती है, जिससे वे सफ़ेद हो जाते हैं.
इमेज कैप्शन, मोर के ख़ूबसूरत पंखों के अलावा इनके सिर से जुड़ी कलगी भी लोगों को आकर्षित करती है, जो बिल्कुल एक मुकुट सरीखा नज़र आता है.
इमेज कैप्शन, मोर सब कुछ खाते हैं और ऐसा माना जाता है कि वे कई मोरनियों से संबंध बनाते हैं.
इमेज कैप्शन, इनडिना पीकॉक की प्रजाति बड़े पैमाने पर दक्षिण एशिया के जंगलों में पाई जाती है.
इमेज कैप्शन, चिड़ियाघर में नाचते हुए सफ़ेद मोर को देखकर ख़ुश होते बच्चे.