पाक संसद पर सिखों का प्रदर्शन

पाकिस्तान में दो दिन पहले सिख समुदाय के लोगों ने संसद भवन जाकर प्रदर्शन किया. ये लोग अपने धार्मिक ग्रंथ के अपमान करने वालों को गिफ़्तार करने की मांग कर रहे थे.

शुक्रवार को पाकिस्तान में सिख समुदाय के लोगों ने राजधानी इस्लामाबाद में संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया. वे सिंध प्रांत में अपने पवित्र ग्रंथ का अपमान किए जाने का विरोध कर रहे थे.
इमेज कैप्शन, शुक्रवार को पाकिस्तान में सिख समुदाय के लोगों ने राजधानी इस्लामाबाद में संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया. वे सिंध प्रांत में अपने पवित्र ग्रंथ का अपमान किए जाने का विरोध कर रहे थे.
प्रदर्शनकारी कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बावजूद संसद भवन के अहाते में दाखिल होने में कामयाब रहे.
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारी कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बावजूद संसद भवन के अहाते में दाखिल होने में कामयाब रहे.
प्रदर्शनकारी अपने धार्मिक ग्रंथ का अपमान करने वालों को तुरंत गिरफ़्तार करने की मांग कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारी अपने धार्मिक ग्रंथ का अपमान करने वालों को तुरंत गिरफ़्तार करने की मांग कर रहे हैं.
इस्लाबाद में ये अपनी तरह का पहला प्रदर्शन था जब प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरे को तोड़ कर संसद भवन की इमारत में दाखिल हो गए.
इमेज कैप्शन, इस्लाबाद में ये अपनी तरह का पहला प्रदर्शन था जब प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरे को तोड़ कर संसद भवन की इमारत में दाखिल हो गए.
इस अवसर पर संसद भवन में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे जिनकी मदद से प्रर्शनकारियों को संसद के अहाते से बाहर निकाला गया.
इमेज कैप्शन, इस अवसर पर संसद भवन में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे जिनकी मदद से प्रर्शनकारियों को संसद के अहाते से बाहर निकाला गया.
प्रदर्शनकारी रास्ते के अवरोधों और गेट नंबर एक को तोड़ते हुए संसद भवन के अहाते में दाखिल हुए. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कई बार रोकने की कोशिश की, जिसमें उसे कामयाबी नहीं मिली.
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारी रास्ते के अवरोधों और गेट नंबर एक को तोड़ते हुए संसद भवन के अहाते में दाखिल हुए. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कई बार रोकने की कोशिश की, जिसमें उसे कामयाबी नहीं मिली.