कौन-कौन हैं मोदी के मेहमान

नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले रहे हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में देश-दुनिया के काफ़ी लोगों को आमंत्रित किया गया है. एक नज़र मोदी के ख़ास मेहमानों पर.

मोदी का शपथ ग्रहण, नवाज़ शरीफ़
इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी भारत के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर सोमवार को शपथ ले रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं.
मोदी का शपथ ग्रहण, नवाज़ शरीफ़
इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई भी मोदी के आमंत्रित मेहमानों की सूची में शामिल हैं.
मोदी का शपथ ग्रहण, अब्दुल गयूम
इमेज कैप्शन, मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल यमीन अब्दुल गयूम भी इस समारोह में पहुँच रहे हैं.
मोदी का शपथ ग्रहण, सुशील कोईराला, महिंदा राजपक्षे
इमेज कैप्शन, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला भी समारोह में होंगे. राजपक्षे को निमंत्रण देने पर तमिलनाडु की कुछ पार्टियों ने एतराज जताया है.
मोदी का शपथ ग्रहण,
इमेज कैप्शन, भूटान के प्रधानमंत्री शोरिंग तोग्बे समारोह में हिस्सा लेने के लिए रविवार को ही भारत पहुंच गए थे.
मोदी का शपथ ग्रहण, सोनिया गांधी, राहुल गांधी
इमेज कैप्शन, लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस की करारी हार हुई है. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
मोदी का शपथ ग्रहण, सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, मोदी के आमंत्रित मेहमानों की सूची में पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है.
मोदी का शपथ ग्रहण, सलमान ख़ान
इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी के समर्थकों में सलमान ख़ान का नाम भी शुमार होता रहा है.
मोदी का शपथ ग्रहण, अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन गुजरात राज्य सरकार के ब्रांड एंबैसडर रहे हैं.
मोदी का शपथ ग्रहण, रजनीकांत
इमेज कैप्शन, चुनाव के दौरान मोदी सुपरस्टार रजनीकांत से मिलने ख़ासतौर पर गए थे.
मोदी का शपथ ग्रहण, लता मंगेशकर
इमेज कैप्शन, आम चुनाव के दौरान लता मंगेशकर ने अपनी इच्छा ज़ाहिर की थी कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें.